हैदराबाद (वीकैंड रिपोर्ट) : Battle for Booster Dose : चीन में कोरोना के विस्फोट के बाद भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को तैयार रहने को कहा है और आक्सीजन की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया है। इसी बीच देश में बूस्टर डोज लगवाने के लिए लोगों में उत्साह दिख रहा है। तेलंगाना में बीते तीन दिनों में कोरोना की बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या में 400 फीसदी का इजाफा हुआ है तो वहीं ओडिशा में 8 गुना संख्या बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें : Coronavirus New Variant : केंद्र की राज्यों को स्पष्ट सलाह, कोरोना से बचाव को लेकर सतर्क रहें
Battle for Booster Dose : इसकी वजह यह है कि कई एक्सपर्ट्स ने कोरोना के नए वैरिएंट से बचाव के लिए बूस्टर डोज को अहम बताया है। उसके बाद से ही लोगों में बूस्टर डोज लेने की होड़ देखी जा रही है। तेलंगाना में कोरोना के नए वैरिएंट के मिलने से ठीक एक दिन पहले 21 दिसंबर को 646 लोगों ने ही बूस्टर डोज ली थी। 22 दिसंबर को तेलंगाना में 1,631 लोगों ने बूस्टर डोज ली और फिर 23 तारीख को यह संख्या 2,267 हो गई। यही नहीं तीसरे दिन यह आंकड़ा तेजी से बढ़ते हुए 3,380 हो गया। साफ है कि कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर लोग धीरे-धीरे सतर्क हो रहे हैं और बूस्टर डोज लगवा रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------