वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट)– Attack on trump … अमेरिका से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हमले को लेकर है। ट्रम्प फ्लोरिडा में पाम बीच काउंटी के इंटरनेशनल गोल्फ क्लब में खेल रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ। सीक्रेट सर्विस ने जानकारी दी है कि ट्रम्प सुरक्षित हैं। घटना के जांच की जिम्मेदारी FBI को दी गई है। FBI ने कहा कि वे इस घटना को हत्या की कोशिश के तौर पर देख रहे हैं।
Attack on trump … रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप रविवार को उनके अभियान ने एक बयान में कहा कि उनके आस-पास गोलीबारी की घटनाएं होने के बाद भी वे सुरक्षित हैं। बयान में कहा गया कि इस बारे में और कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि तुरंत यह पता नहीं लगा सका कि गोलीबारी के दौरान ट्रंप कहां थे। अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध के पास एक नली वाली AK-47 जैसी राइफल और एक गोप्रो कैमरा था। रिपोर्ट के मुताबिक जब ट्रम्प 5वें होल के पास खेल रहे थे, तभी सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स को झाड़ियों में एक राइफल की नली दिखाई दी, इसके बाद एजेंट ने उस पर गोली चलाई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------