वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट): Attack on Hindu Temple in America…विदेशों में हिन्दुओं के धार्मिक स्थलों पर हमलों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। अब अमेरिका के कैलिफॉर्निया के सैक्रामेंटो में कुछ अज्ञात बदमाशों ने बीएपीएस हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की है। बदमाशों ने मंदिर की दीवारों पर ‘हिंदुओं वापस जाओ!’ जैसे नफरत भरे नारे लिखे हैं। बीएपीएस पब्लिक अफेयर्स ने यह जानकारी दी है। अमेरिका में 10 दिन के भीतर हिंदू मंदिर पर हमला करने की यह दूसरी घटना है।
Attack on Hindu Temple in America… मंदिर के पार्किंग स्थल के सामने लगे साइन बोर्ड पर पीएम मोदी का उल्लेख करते हुए टिप्पणी लिखी गई। अधिकारियों ने कहा कि हमलावरों ने मंदिर से जुड़ी पानी की लाइन को भी काट दिया। यह हमले ऐसे समय में हो रहे हैं जब हाल ही में पीएम मोदी अमेरिका की यात्रा पर गए थे। अमेरिका और कनाडा में हिंदू मंदिरों पर इस तरह के हमले पहले खालिस्तान समर्थकों की ओर से किए जाते रहे हैं। मंदिर के बोर्ड पर ‘हिंदुओं वापस जाओ’ लिखा था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------