लाहाैर (वीकैंड रिपोर्ट) : Earthquake in Pakistan : पाकिस्तान में बीते मंगलवार की रात आए भूकंप के जोरदार झटकों के बावजूद एक न्यूज चैनल का एंकर ब्रेकिंग न्यूज सुनाता रहा। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है। वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि भूकंप के झटकों से स्टूडियो जोर-जोर से हिलने लगता है, लेकिन इसकी परवाह किए बगैर न्यूज एंकर चैनल के दर्शकों तक भूकंप की जानकारी देना जारी रखता है। बता दें कि पाकिस्तान में अब तक भूकंप से 11 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें : Earthquake in Punjab : भूकंप ने उड़ाई लोगों की नींद, काफी देर तक घरों से बाहर सड़कों पर रहे लोग
Earthquake in Pakistan : वीडियो में देखा जा सकता है कि एंकर खबर पढ़ रहा है, तभी जोरदार भूकंप आता है और पूरा का पूरा न्यूजरूम तेज झटकों से हिलने लगता है। हैरानी की बात ये है कि इतने तेज झटकों के बाद भी एंकर जान की परवाह किए बिना खबर पढ़ना जारी रखता है, जबकि आप देख सकते हैं कि कुछ सेकंड बाद न्यूजरूम में मौजूद बाकी लोग जान बचाने के लिए दौड़ पड़ते हैं। भूकंप के बाद से ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग एंकर की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------