वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट)- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अवैध प्रवासियों को लेकर सख्त कदम उठा रहे हैं जिसके तहत भारत सहित कई देशों के अवैध प्रवासियों को उनके मुल्क भेज चुका है। ट्रंप अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे प्रवासी भारतीयों के तीन प्लेन भारत भेज चुके हैं। इस बीच व्हाइट हाउस ने हथकड़ियों में बंधे अवैध प्रवासियों का एक नया वीडियो पोस्ट किया है। अमेरिका ने अवैध अप्रवासियों को ‘Illegal Alien’ टैग के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है।
इस पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए दुनिया के दिग्गज बिजनेसमैन औप अमीर इंसान एलन मस्क ने ‘WOW’ कहा है। मतलब इस पल को वो एन्जॉय कर रहे हैं। व्हाइट हाउस के आधिकारिक पेज पर पोस्ट किए गए 41 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि डिपोर्ट किए जाने वाले प्रवासियों को तैयार किया जा रहा है। डिपोर्ट किए जाने वाले एक प्रवासी को तैयार करते पुलिस अधिकारी को देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यह अधिकारी प्रवासी शख्स को हथकड़ियां लगा रहा है। एयरपोर्ट पर हथकड़ियां और चेन रखी देखी जा सकती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------