
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Weather Alert : 24 मई को मानसून की इंट्री के बाद यह 17 राज्यों में दस्तक दे चुका है। सिर्फ छह दिनों में देश में अब तक 33% ज्यादा बारिश हो चुकी है। यह पूर्वोत्तर के बचे हिस्से और फिर सिक्किम पार कर पश्चिम बंगाल के हिमालयी क्षेत्रों में पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को यह बिहार व बाकी पश्चिम बंगाल में पहुंच सकता है। हालांकि, अब इसकी रफ्तार थमने के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी में बना दबाव वाला क्षेत्र सागर द्वीप से होते हुए बांग्लादेश की ओर बढ़ेगा।
छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून 29 मई को कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है। बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम भाग पर बने गहन अवदाब के प्रभाव के कारण प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल सकता है। इस दौरान विभिन्न इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। कई जगहों पर मेघ गर्जन के साथ तेज हवा 50-60 किमी की रफ्तार से चलने और भारी बारिश की संभावनाएं जताई गई है। पंजाब के कई शहरों में कल आधी रात के बाद बारिश हुई। भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण बुधवार को केरल के विभिन्न हिस्सों में पेड़ उखड़ गए, निचले इलाकों में जलभराव की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ा और नदी के किनारे के इलाकों में बाढ़ आ गई। वायनाड जैसे कई पहाड़ी इलाकों में लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया। कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए, बिजली सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई और फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




