जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : SYL Song Ban in India : कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का गीत ‘SYL’ यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। सरकार से कानूनी शिकायत के बाद इसे यूट्यूब से हटाया गया। SYL सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 26 दिन बाद ट्रिब्यूट के तौर पर रिलीज किया गया था। इस सॉन्ग पर 27 मिलियन व्यूज थे। ‘SYL’ गाना यूट्यूब पर नंबर 1 ट्रेंडिंग में था।
यह भी पढ़ें : Beat The Heat – वीकैंड रिपोर्ट के बीट द हीट कार्यक्रम में लोगों ने की फुल मस्ती, लोगों ने परिवार, फ्रेंड्स के साथ पानी में बिताया फन टाइम
SYL Song Ban in India :
यूट्यूब पर सिद्धू मूसेवाला का SYL गाना सर्च करने पर this content is not available on this country domain due to legal complaint from the government लिखा आ रहा है। SYL गाना सतलुज-यमुना लिंक नहर के बारे में है। SYL गाने को सिद्धू ने ही लिखा, गाया और कंपोज भी किया था। ये गाना रिलीज होने के साथ ही ट्रेंड करने लगा था। गाने में कृषि कानूनों से लेकर किसान आंदोलन और लाल किले का जिक्र किया गया है।
यह भी पढ़ें : Vigilance Raid at IAS House – आईएएस संजय पोपली के घर विजिलेंस की रेड, गोली लगने से बेटे की माैत
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------