नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Bengal Train Accident : पछिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में भयानक ट्रेन हादसा हुआ है। एक मालगाड़ी ने सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारन कंचनजंगा एक्सप्रेस की बोगिआ पटरी से उतर गयी। यह हादसा इतना भयानक था के इसमें पांच लोगों की जान जा चुकी है और 25 लोग घायल होने की खबर मिलो है।
यह हादसा सोमवार की सुबह को हुआ लगभग नौ बजे के आसपास का टाइम था। यह हादसा तब हुआ जब 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से सियालदाह जा रही थी। इस टक्कर में कंचनजंगा एक्सप्रेस के दो डिब्बे अलग हो गए। चारों तरफ भगदड़ मच गयी। टक्कर इतनी भयानक हुई के ट्रेन की बोगिआ पटरी से उतर गयी। प्रशासन इस पर काम करने में लगा हुआ है। प्रशासन गैस कटर से डिब्बों को काट कर लोगों को बाहर निकालने में लगा हुआ है।
Bengal Train Accident : दार्जलिंग पुलिस के एडिशनल एसपी अभिषेक रॉय ने जानकारी दी है के इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से 25 लोग गंभीर जख्मी हुए है। स्थिति बहुत नाजुक बनी हुई है। नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे का कहना है कि उन्हें न्यू जलपाईगुड़ी के रंगापानी में ट्रेन हादसे की खबर मिली है। हादसे के बाद भारी बारिश के बीच मौके पर राहत और बचाव के कार्य जारी है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख प्रकट किया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------