मंडी (वीकैंड रिपोर्ट)- Bear Attack on Women : जंगली जानवरों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। इंसानों पर इनके जानलेवा हमले बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि समय-समय पर बचाव के उपाए किए जाते हैं लेकिन इसके बावजूद हमले बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में भालूम के हमले में एक महिला की माैत हो गई। यह घटना मंडी स्थित पधर की झटिंगरी पंचायत के शोधगण गांव में घटित हुई।
यह भी पढ़ें : Dead Body Found Mother and Daughter : अस्पताल की अलमारी में बेटी का शव और बिस्तर के नीचे मिली मां की लाश
महिला मवेशियों को चारा लेने के लिए जंगल गई थी। जहां घात लगाकर बैठे भालू ने हमला कर दिया। घटना का पता चलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। चौहारघाटी क्षेत्र में हर साल सर्दियों के मौसम में आदमखोर भालू के हमले की घटना से दहशत का माहौल है।
Bear Attack on Women : मृतका की पहचान झटिंगरी पंचायत के शोधगण गांव की छिकड़ी देवी (60) पत्नी जसवंत सिंह के रूप में हुई। भालू ने महिला का पूरा चेहरा नोच डाला। महिला के रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। इस दौरान घर से करीब 200 मीटर दूरी पर महिला का शव मिला। घटना से झटिंगरी सहित समूची चौहारघाटी में दहशत का माहौल बना हुआ है।