
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) WHO Worry on RO Filter Water : आज कल किसी घर में वॉटर प्यूरीफायर या आरओ न मिले तो हैरानी होती है। पूराने जमाने के घड़े के पानी की जगह धीरे-धीरे फिल्टर्ड पानी ने ले ली। आरओ यानी रिवर्स ऑसमोसिस, जो पानी को साफ़ करने की एक तकनीक होती है। विशेषज्ञों ने आरओ फिल्टर किए गए पानी को लेकर चेतावनी दी, जिसमें कहा गया कि ये ज़रूरी नहीं है आरओ का पानी पीने के लिए सबसे सेफ़ हो, ये आपकी सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है। इस चेतावनी पर WHO ने भी चिंता जताई है क्योंकि RO फिल्टर पानी में से उन मिनरल्स को भी निकाल देता है जो शरीर के लिए ज़रूरी हैं।
WHO Worry on RO Filter Water
एक रिपोर्ट्स के मुतबाकि लंबे समय तक आरओ का पानी पीने से शरीर में कैल्सियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम जैसे खनिजों की कमी हो जाती है। यही कारण है कि आर-औ का पानी सेहत पर बुरा असर डाल सकता है और ऐसा ही हुआ चैकोस्लावीया व स्लोवाकिया में पांच साल पहले आर-औ का पानी पीना अनिवार्य कर दिया गया था जिसके बाद लंबे समय तर लोगों को पानी के जरिय मिलने वाले मिनरल व खनिज न मिलने का कारण विभिन्न प्रकार की बिमारीयों का सामना करना पड़ रहा है। यहां लोगों को शरीर में दर्द, मांसपेशीयों में थकान और यहां तक की याददाश्त की कमी की शिकायतें होने लगी हैं।
WHO ने भी फिल्टर किये पानी में भी टीडीएस (टोटल डिजाल्ड सोलिड) का एक स्तर बनाए रखना बेहद जरुरी बताया है। डाक्टरों के मुताबिक भी पीने के पानी में 200 से 250 मिलीग्राम टीडीएस तो होना ही चाहिए। पर यहां समस्य यह है कि आर-औ के बिना भी पानी पीने लायक नहीं है बहुत से शहरों में पीने वाले पानी की स्पलाई में आने वाला पानी पीने लायक नहीं है। ऐसे में कौनसा पानी पिया जाए यह एक बहुत बड़ा सवाल है।
RO का पानी पीने से होने वाले नुक्सान
- आर-ओ का पानी पीने शरीर में बल्ड प्रैशर बढ़ सकता है।
- आर-औ का पानी पीते रहने से शरीर में कमजोरी व थकान महसूस होनी शुरु हो सकती है।
- आर-ओ का पानी आपके शरीर में विटामिन बी-12 की कमी कर सकता है।
- आर-ओ का पानी बल़्ड लेवल को भी कम कर सकता है।
- आर-ओ का पानी पीने से आपको ब्लोटिंग व गैस की समस्या हो सकती है।
- कैल्सियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम जैसे खनिजों के निकल जाने से आर-औ का पानी आपके दिल के लिए भी खतरा बन सकता है।
- आर-ओ पानी के पीएच लेवल को एसिडिक बना देता है।
ऐसे में पूरे देश में पानी को साफ करने के पुराने व असरदार तरीके ही कामगार साबित हो रहें हैं। जैसे कि पानी ऊबाल कर पीना। मटके का पानी पीना आदि।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











