जालंधर ( वीकैंड रिपोर्ट) :Dr. Arun Walia at Innocent प्रसिद्ध छाती के रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण वालिया अब इनोसेंट हार्ट्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल खांबड़ा अड्डा ,नकोदर रोड में भी अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं। मरीजों की जांच का समय प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होगा। इसके अतिरिक्त डॉक्टर अरुण वालिया ‘द गुड हेल्थ क्लीनिक’ 78, कूल रोड गुरजयपाल नगर जालंधर में सुबह 9:00 से 10:00 तक तथा सांए 5:00 से रात 8:00 बजे तक अपनी सेवाएं देंगे।
Dr. Arun Walia at Innocent : जो मरीज डॉक्टर अरुण वालिया से अपनी जांच व इलाज करवाना चाहते हैं वह अपने सुविधा के अनुसार पूर्व समय ले सकते हैं।