जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Death due to Corona : कोरोना का आतंक खत्म समझ कर लोगों ने राहत की सांस ली ही थी कि एक बार फिर से कोरोना के कारण एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आने स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 31 मार्च को सिविल अस्पताल में कोरोना के कारण एक 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो जाने के कारण पूरा स्वास्थ विभाग सक्ते में है।
जानकारी के मुताबिक बस्ती पीरदाद के रहने वाले उक्त मरीज को उसके परिवार वालों ने 27 मार्च को लिवर सिरोसिस तथा फेफड़ों की बीमारी होने के कारण स्थानीय गढ़ा रोड पर स्थित पिम्स अस्पताल में दाखिल करवाया था। वहां पर उसका कोरोना का आर.टी.पी.सी. आर. टैस्ट किया गया जो पॉजिटिव आया।
Death due to Corona in Jalandhar
जिसके बाद पिम्स वालों ने 28 मार्च को उक्त रोगी को सिविल अस्पताल में रैफर कर दिया। जहां उसने 31 मार्च को देर रात दम तोड़ दिया। जिसके बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मृतक के कांटैक्ट में आने वाले सभी लोगों का कोरोना टैस्ट करवाया जाएगा ताकि उनकी सुरक्षा यकीनी बनाई जा सके।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------