चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) – Counting of votes in Haryana and J&k : जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में कल विधानसभा चुनाव की मतगणना होनी है। दोनों प्रदेशों में मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है और हर राजनीतिक दल अपनी जीत के दावे कर रहा है। ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया गया है। दस साल बाद हरियाणा में सत्ता वापसी के इस संकेत के बाद कांग्रेस जहां उत्साहित है, वहीं, मुख्यमंत्री पद की दौड़ को लेकर खींचतान भी शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस को बढ़त मिलती नजर आ रही है।
Counting of votes in Haryana and J&k : हरियाणा में एक मीडिया हाउस के एग्जिट पोल ने कांग्रेस को 44 से 54 और बीजेपी को 15 से 29 सीटें, वहीं ध्रुव रिसर्च ने बीजेपी को 22 से 32 और कांग्रेस को 50 से 64, Peoples Puls एग्जिट पोल ने कांग्रेस को 49 से 61 और बीजेपी को 20 से 32 सीटें वहीं रिपब्लिक भारत- Matrize ने कांग्रेस को 55 से 62 और बीजेपी को 18 से 24 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। इसी प्रकार जम्मू-कश्मीर के एग्जिट पोल्स में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे आगे हैं। ‘इंडिया टुडे-सी वोटर’ के एग्जिट पोल में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन को 40-48 सीट मिलने का अनुमान है तथा भाजपा के खाते में 27-32 सीट जाने की संभावना जताई गई है। पीडीपी को छह से आठ सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है।