मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Raj Kundra Pornography Case : Pornography Case में गिरफ्तार हुए बिजनेसमैन Raj Kundra की पत्नी और एक्ट्रेस Shilpa Shetty से पूछताछ करने के लिए पुलिस उनके घर तक पहुंच गई है. पुलिस के शिल्पा तक पहुंचे के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं क्या वह इस Porn Racket में शामिल हैं. Raj Kundra की पुलिस रिमांड 27 जुलाई तक बढ़ने के बाद शुक्रवार रात मुंबई पुलिस की एक टीम एक्ट्रेस Shilpa Shetty से पूछताछ के लिए उनके जुहू स्थित बंगले पर पहुंची. इस दौरान पुलिस Raj Kundra को भी साथ ले गई थी और करीब 6 घंटे तक दोनों राज-शिल्पा को आमने-सामने बैठाकर सवाल-जवाब किए गए. इसके साथ ही घर में तलाशी के दौरान Crime Branch ने कुछ Electronic चीजें भी जप्त की हैं. इसके बाद Property Cell के दो अधिकारियों ने शिल्पा से सवाल पूछे.
यह भी पढ़ें : Raj Kundra Case Update – राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को लगा बड़ा झटका, हारे यह बड़ा केस
शिल्पा से पूछे गए यह सवाल
आप Viaan Company से साल 2020 में क्यों निकली, जबकि आपके अच्छे खासे शेयर्स थे? ,क्या आपको Viaan and Cameron के बीच के पैसों के व्यवहार की जानकारी है?, Porn Videos को लंदन भेजने या अपलोड करने में कई बार वियान के दफ्तर का इस्तेमाल किया है क्या आपको इसकी जानकारी है?, क्या आपको Hotshot के बारे में पता है? उसे कौन चलता है?, Hotshot के Video Content के बारे में आप क्या कुछ जानती हैं?, क्या कभी आप Hotshot के कामकाज में शामिल हुई हैं?, क्या कभी Raj Kundra के जीजा से Hotshot को लेकर बातचीत हुई है?, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल से मिले कुछ चैट और मैसेज शिल्पा को दिखाए उसके बारे में पूछा, क्या आपको Raj Kundra के सारे कामकाज की जानकारी है? (वो कौन कौन सा काम करते हैं उनके बिजनेस), Raj Kundra के पैसों के व्यवहार के बारे में क्या कुछ पता है?
इस कंपनी में शामिल थी शिल्पा भी
Raj Kundra Pornography Case : Shilpa Shetty ने Police Statement में कहा है कि उनको Porn App और Porn Movies के बारे में कुछ नहीं पता है. उन्होंने दावा किया कि उनके पति Raj Kundra निर्दोष हैं. उन्होंने कहा कि दूसरे आरोपी Porn बनाते होंगे. लंदन में बैठे Raj Kundra के रिश्तेदार, जो ऐप में वीडियो डालते थे, उसमें उनका हाथ हो सकता है. Shilpa ने कहा की उनके पति ऐप के लिए वीडियो बनाते थे, पर वो Porn नहीं थे. सूत्रों की मानें तो Raj Kundra के Adult App और इसके कंटेंट के बारे में Shilpa को भी पूरी जानकारी थी. Kundra ने इस ऐप से होने वाली कमाई की बड़ी रकम कई बार Shilpa के बैंक खाते में मंगवाई थी. इस कंपनी में भी शिल्पा शामिल थी लेकिन बाद में उन्होंने रिजाइन कर दिया था.