
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) Dhurandhar Box Office Collection – रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर चौथे हफ्ते में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। 28 दिन पूरे होने के बाद फिल्म ने 29वें दिन ₹8.75 करोड़ की कमाई की, जिससे इसका कुल घरेलू कलेक्शन ₹747.75 करोड़ पहुंच गया है।
-1767367075883.jpg)
नए साल और छुट्टियों का फायदा फिल्म को लगातार मिल रहा है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म पहले ही 700 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है और जल्द ही ₹800 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर बढ़ रही है।

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी धुरंधर का जलवा बरकरार है। खाड़ी देशों में बैन के बावजूद फिल्म ने ₹1141 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। खास बात यह है कि धुरंधर टॉप-10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में शामिल होने वाली इकलौती फिल्म है, जो सिर्फ हिंदी भाषा में रिलीज हुई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





