चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Complaint Against Rapper Honey Singh : मशहूर Rapper Yo Yo Honey Singh के चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर सामने आई हैं. Honey Singh के खिलाफ कोर्ट में Domestic Violence मुकदमा दर्ज हुआ है. उनकी पत्नी ने हनी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसी दौरान उनकी पत्नी ने अपनी दर्द भरी दास्तां भी सुनाई. Honey Singh ने अपनी पत्नी Shalini Talwar के साथ खराब व्यवहार शादी के बाद से ही करना शुरू कर दिया था. हनीमून पर हुई घटना के राज भी खुद Shalini ने खोले हैं.
हनी सिंह का असल चेहरा आया सामने
कोर्ट में दी गई अपनी सिफ़ारिश में Shalini Talwar ने बताया कि 10 साल के प्यार के बाद 14 मार्च 2010 को दोनों के घर वालों की मर्जी से सगाई हुई थी. 23 जनवरी 2011 में दोनों ने परिवार वालों की मौजूदगी में सरोजनी नगर के गुरुद्वारे में शादी कर ली. Honey Singh को म्यूजिक से शुरू से ही प्यार था. Music के प्रति उसके प्यार की वजह से ही Shalini ने भी उसका हमेशा साथ दिया. पत्नी Shalini Talwar ने अपनी सिफ़ारिश में Honey Singh और अपने हनीमून के कड़वे अनुभव के बारे में भी बताया. उन्होंने ने कई ऐसी बातें बताईं जिससे हनी सिंह का असल चेहरा सामने आ गया. उन्होंने कहा कि उनके एक जानकार Jeet Kalsi ने Honey Singh और उनको मॉरिशस का हनीमून पैकेज गिफ्ट किया था.
हनी सिंह शादी करना ही नहीं चाहता था
Complaint Against Rapper Honey Singh : जब Shalini Talwar और Honey Singh दोनों मॉरीशस पहुंचे तो Shalini ने अहसास किया कि Honey Singh का व्यवहार बदला गया था वो ज्यादातर चुप और शांत रहने लगा था. Honey Singh के बदले हुए व्यवहार को देखकर होटल में Shalini ने Honey से उसके बदले हुए व्यवहार के बारे में पूछा था. जैसे ही Shalini Talwar ने Honey Singh से सवाल किया वो आगबबूला हो गया. Shalini को बेड पर धक्का देकर Honey चिल्लाने लगा कि Yo Yo Honey Singh से सवाल करने की हिम्मत किसी की नहीं होती, तो तुम भी मुझसे कभी कोई सवाल मत करना. Honey Singh ने कहा, ‘मैं वैसे ही शादी को लेकर परेशान हूं मैं तो शादी करना ही नहीं चाहता था, लेकिन मैंने तुमसे वादा किया था, इसलिए मुझे शादी करनी पड़ी. अपने 10 साल पुराने प्यार के मुंह से ये शब्द सुनकर Shalini पूरी तरह टूट गई थी. ये बोलकर Honey Singh Hotel के कमरे से बाहर निकल गया.
हनी सिंह ने बड़ी बेरहमी से शालिनी की पिटाई की
Shalini Talwar का कहना है कि Honey Singh अगले 10 से 12 घंटे तक वापस नहीं आया. जब वो वापस आया तो Shalini ने उससे हनीमून के दौरान होटल के कमरे में अकेला छोड़कर जाने का कारण पूछा तो Honey Singh ने बड़ी बेरहमी से Shalini की पिटाई की, जिसके बाद दोनों के संबंध बेहद खराब हो गए. Shalini Talwar ने अपनी सिफ़ारिश में बताया की बहुत ज्यादा फेमस हो जाने के बाद Honey Singh ने कई महिलाओं के साथ जिस्मानी संबंध भी बना लिए थे. वो हमेशा अपनी शादी को लोगों से छुपाता था. अपने शादीशुदा होने की कोई भी निशानी वो सार्वजनिक नहीं करता था इसीलिए उसने सगाई पर पहनाई गई हीरे की अंगूठी भी उतार दी थी.