नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): SSC की सीजीएल परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2020 की अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग द्वारा सोमवार, 29 दिसंबर 2020 को जारी SSC सीजीएल नोटिफिकेशन 2020 के अनुसार केंद्र सरकार (central government) के मंत्रालयों, विभाग और अन्य संगठनों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 6506 पदों पर भर्ती के लिए इस वर्ष सीजीएल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आयोग द्वारा अधिसूचना के साथ जारी SSC सीजीएल 2020 शेड्यूल के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अधिसूचना जारी होने के साथ ही साथ 29 दिसंबर से ही आरंभ हो चुकी है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर 31 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
एसएससी सीजीएल 2020: ग्रुप बी और सी में कुल 6506 पद
SSC द्वारा संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2020 अधिसूचना के अनुसार कुल 6506 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। इनमें से 250 पद ग्रुप बी में गजेटेड श्रेणी के हैं और 3513 पद नॉन-गजेटेड हैं। वहीं, ग्रुप सी में 2743 पदों के लिए भर्ती SSC सीजीएल 2020 परीक्षा के माध्यम से की जाएगी।
एसएससी सीजीएल 2020: जानें योग्यता मानदंड
कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2020 के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण की हो। अंतिम वर्ष या सेमेस्टर के परीक्षार्थी भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, ऐसे उम्मीदवारों को 1 जनवरी 2021 तक परीक्षा उत्तीर्ण कर लेनी होगी। शैक्षिक योग्यता के अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2021 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। वहीं, आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य) के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है। अधिक जानकारी के लिए उपर दिये गये SSC सीजीएल नोटिफिकेशन 2020 डाउनलोड के लिंक पर जाएं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------