चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Special Homework for Summer Holidays : हरियाणा शिक्षा विभाग इस बार प्राइमरी स्कूल के बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में बड़ी राहत देने की तैयारी में है। मिली जानकारी के अनुसार, 1 जून से 30 जून की छुट्टी के दौरान इस बार प्राइमरी स्कूल के बच्चों को होमवर्क नहीं दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने कुछ पॉइंट्स तैयार किए हैं, जिसमें छात्रों के एक्सपीरियंस लर्निंग पर जोर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : PSEB 10th Result 2023 : पंजाब बोर्ड दसवीं का रिजल्ट हुआ जारी, इन स्टेप्स से रिजल्ट करें चेक
Special Homework for Summer Holidays : सेक्शन में बांटा छुट्टियों को
जून में पड़ने वाली 1 महीने की गर्मी की छुट्टियों में बच्चों बच्चों को खाना खाते समय टीवी और मोबाइल देखने के लिए मना किया गया। उन्हें मोबाइल का इस्तेमान नहीं करना है। वहीं परिवार के 10 लोगों के मोबाइल नंबर भी याद करने होंगे। इन छुट्टियों में अपने शहर, गांव के नाम के साथ-साथ उनका पिन कोड भी याद करना होगा। यहीं नहीं घर की रसोई में रखे मसालों को छूकर और सूंघकर भी देखना होगा।
बच्चों को अखबार, टीवी, नहाने के साबुन, रिफाइंड तेल, पेय पदार्थ और घर में रखी हुई चीजों की सूची बनानी होगी। यह भी देखना होगा कि घर में कितने घंटे तक पंखा चलता है। कार, बाइक रोजाना कितनी चलती है, उसमें एक महीने में कितना तेल का खर्चा हुआ। इन सबका रिकॉर्ड रखना होगा। स्कूल के टीचर्स को निर्देश दिया गया है कि वो बीच-बीच में बच्चों के बारे में उनके परिजनों से फीडबैक लेते रहे।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------