नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): अगर आप भी सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने का सपना देखते हैं तो यह खुशखबर आपके लिए है। आज हम आपको टॉप 3 नौकरियों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप तुरंत आवेदन कर सकते हैं। ये नौकरियां विभिन्न क्षेत्रों की हैं। आप अपनी शैक्षणिक योग्यता के हिसाब से केवल आज ही यानि 07 जनवरी, 2021 तक आवेदन कर सकेंगे। तो बिना देरी किए तुरंत ही अप्लाई करें।
पहली नौकरी:
उत्तर प्रदेश विधान सभा में कई पदों पर भर्तियां हो रही हैं। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि 07 जनवरी, 2021 को समाप्त हो जाएगी। यदि आप 21 वर्ष या इससे ऊपर हैं तो आप नीचे दिए लिंक से तुरंत आवेदन कर सकते हैं। स्टेनोग्राफर, रिव्यू ऑफिसर, एडिटर समेत कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इतना ही नहीं, सभी पदों के लिए अच्छी सैलरी भी निर्धारित की गई है।
दूसरी नौकरी:
CCIL Recruitment 2021: कॉटन कॉरपोरेशन ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार केवल 07 जनवरी, 2021 तक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि मैनेजमेंट ट्रेनी, जूनियर असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्तियां हो रही हैं। इसके अलावा 1,20,000 तक सैलरी भी निर्धारित की गई है।
तीसरी नौकरी:
IDBI Bank: आईडीबीआई बैंक में कई पदों पर भर्तियां हो रही हैं। स्पेशलिस्ट केडर ऑफिसर के लिए ये आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया आज यानि 07 जनवरी, 2021 को समाप्त हो रही है, बस कुछ ही घंटे बाकी हैं। खास बात यह है कि इस नौकरी के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी और 60,000 तक सैलरी भी निर्धारित की गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------