जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): पी सी एम एस. डी. कॉलेज फॉर वूमेन का इंटीग्रेटेड बी.ए.बी.ऐड सेमेस्टर दूसरे का यूनिवर्सिटी परीक्षा परिणाम बेहद शानदार रहा। जिसमें कुमारी अर्शप्रीत 500 में से 390 (78%) अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान पर रही। कुमारी कमलप्रीत कौर 357 (71.40%) अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में छठे स्थान पर, फिरदोश बानो 355 (71%) अंक प्राप्त करके सातवें स्थान पर, कुमारी आशिमा 351 (70.20%) अंक प्राप्त करके दसवें, कुमारी फिरदोश 346 (69.20%) अंक प्राप्त करके बारहवें एंव कुमारी रेणुका बलि 344 (68.80%) अंक प्राप्त करके तेरहवें स्थान पर रही। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. किरण अरोड़ा ने छात्राओं को उनकी इसकी शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी। विवरण योग्य है की एस. डी. कॉलेज, जालंधर ही इंटीग्रेटेड बी. ए. बी.ऐड करवाने वाला शहर एक एकमात्र महिला कॉलेज है।
P.C.M.S.D. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर की इंटीग्रेटेड बी.ए.बी.ऐड सेमेस्टर दूसरे की अर्शप्रीत कौर यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान पर एंव मनप्रीत तृतीय स्थान पर
By Vandna Malhotra1 Min Read