करियर डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Recruitment In HAL : हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, HAL में नौकरी का शानदार मौका है। यह भर्ती केवल वॉक इन इंटरव्यू से होगी। एचएएल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से अप्रेंटिस के पद भरे जाएंगे। इसमें एयरोनॉटिकल, केमिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, मेटलर्जी, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के पद शामिल हैं। इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन केवल वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इंटरव्यू 15 दिसंबर को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक होगा।
यह भी पढ़ें : TPSC Recruitment 2022 : TPSC ने जूनियर इंजीनियर के 200 पदों पर निकली भर्ती, इस दिन तक करें आवेदन
योग्यता
उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से डिप्लोमा /प्रोविजनल डिप्लोमा का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इन पदों पर सिलेक्शन होने के बाद उम्मीदवारों को 8000 रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड ट्रेनिंग के दौरान दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स को सबसे पहले अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म और 10वीं की मार्कशीट, डिप्लोमा सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा की मार्कशीट, कास्ट/PWD सर्टिफिकेट लेकर नीचे दिए गए पते पर 15 दिसंबर 2022 को पहुंचें।
TTI, HAL,Vimanapura
PO Bangalore-17
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।