जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Market Survey of Interior Design : हंस राज महिला महाविद्यालय के बैचलर ऑफ डिकााइन विभाग के अन्तर्गत इंटीरियर डिकााइन की छात्राओं ने मार्किट सर्वे किया। छात्राओं ने फैकल्टी सदस्य हरप्रीत कौर के साथ लोकल मार्किट उत्पादकों, डीलरों व होलसेलरों के पास जाकर जानकारी हासिल की। छात्राओं ने इंटीरियर डिकााइन के विभिन्न मटीरियल जैसे मार्बल, ग्रेनाइट, टाइल्स, पीवीसी शीट्स, एचपीएल शीट्स, आर्टीफिशियल ग्रास व ग्लास की जानकारी हासिल की। छात्राओं ने चीप मैटिंग हाउस प्राइवेट लिमिटेड, क्वालिटी ग्लास एंड प्लाईवुड स्टोर, एरेना इंटीरियर एंड एक्सटीरियर का दौरा किया।
Market Survey of Interior Design : छात्राओं ने वालपेपर के नवीनतम डिकााइनों, यूवी शीट्स, थ्री-डी हाइलाइटिंग वॉल, पीवीसी पैनल, एचपीएल शीट्स, स्कियोरिटी ग्लास, क्रिस्टल ग्लास, मोजिएक टाइल शीट्स आदि की कीमतों व क्वालिटी पर जानकारी हासिल की। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि छात्राओं को मार्किट में उपलब्ध सामान की पूरी जानकारी होना आवश्यक है ताकि वह उसकी कीमत के अनुसार उसका प्रयोग कर नए डिजाइन बना सकें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------