नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): भारतीय नौसेना ने भारतीय नौसेना अकादमी (INA) एझीमाला, केरल में एजुकेशन, टेक्निकल और एजुकेशन ब्रांचेज में शोर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर 2021 कोर्स के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित किया है. पात्र अविवाहित पुरुष / महिला उम्मीदवार भारतीय नौसेना भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट यानि joinindiannavy.gov.in पर 18 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 18 दिसंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2020
भारतीय नौसेना एसएससी रिक्ति विवरण:
एग्जीक्यूटिव ब्रांच
SSC सामान्य सेवा (GS / X) / हाइड्रो कैडर – 40 [38 (GSX) +02 (हाइड्रो)]
SSC नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्टरेट कैडर (NAIC) – 16
एसएससी आब्जर्वर – 06
SSC पायलट – 15
एसएससी लॉजिस्टिक – 20
एसएससी एक्स (आईटी) – 25
टेक्निकल ब्रांच
एसएससी इंजीनियरिंग ब्रांच [जनरल सर्विस (जीएस)] – 30
एसएससी इलेक्ट्रिकल ब्रांच [जनरल सर्विस (जीएस)] – 40
एजुकेशन ब्रांच
SSC एजुकेशन – 18
भारतीय नौसेना एसएससी पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
SSC सामान्य सेवा (GS / X) / हाइड्रो कैडर – न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में BE / B.Tech.
एसएससी ऑब्जर्वर- 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में बीई / बीटेक.
एसएससी पायलट – 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में बीई / बीटेक.
अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा:
SSC ऑब्जर्वर और SSC पायलट – उम्मीदवारों का जन्म 02-07-1997 से 01-07-2002 के बीच होना चाहिए.
SSC शिक्षा – उम्मीदवारों का जन्म 02-07-1996 से 01-07-2000 के बीच होना चाहिए.
अन्य – उम्मीदवारों का जन्म 02-07-1996 और 01 -01-2002 के बीच होना चाहिए.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
Indian Navy SSC Registration
Indian Navy SSC Login
उम्मीदवार खुद को पंजीकृत कर सकते हैं और भारतीय नौसेना की वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर 18 दिसंबर 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक आवेदन भर सकते हैं.