जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): एच.एम.वी. कॉलीजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कालेज प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी के योग्यात्मक एवं प्रोत्साहानात्मक निर्देशन एवं श्रीमती मीनाक्षी स्याल (स्कूल कोआर्डिनेटर) के योग्य नेतृत्व अधीन नए नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों हेतु जागरूक करने के लिए अक्षय ऊर्जा दिवस के उपलक्ष्य में आनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन उत्कृष्ठतापूर्वक किया गया। इसमें मुख्यातिथि स्वरूप श्री राजीव जोशी (डिप्टी डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन आफिसर) एवं मुख्य अध्यक्षता के रूप में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी उपस्थित रहीं। समारोह का शुभारंभ सर्वमंगल कामना हेतु ज्ञान का प्रतीक गायत्री मंत्र का गायन कर एवं ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया।
प्राचार्या ने छात्राओं को अक्षय ऊर्जा दिवस की बधाई दी एवं पर्यावरण के प्रति सचेत करते हुए ऊर्जा को बचाओ, पृथ्वी को हरित बनाओ का नारा देते हुए ऊर्जा के संसाधनों के प्रति सजग रहने व प्रकृति के इन खजानों का दुरुपयोग न करते हुए उचित उपयोग करने का संदेश दिया। मुख्यातिथि श्री राजीव जोशी ने प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी व श्रीमती मीनाक्षी स्याल को इस आयोजन हेतु बधाई दी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दशकों से न समाप्त होने वाले साधनों का प्रयोग अधिक बढ़ा जिसका पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
इसलिए आज की युवा पीढ़ी को पर्यावरण की सुरक्षा हेतु आगे बढऩा चाहिए क्योंकि किसी भी देश का विकास इसके ऊर्जा के स्रोतों पर निर्भर करता है। आज की युवा पीढ़ी केवल प्रतियोगिताओं का ही हिस्सा न बने बल्कि इसका प्रसार परिवार, मित्रों एवं समाज में भी करे ताकि पर्यावरण सुरक्षित रह सके। श्रीमती मीनाक्षी स्याल ने अक्षय ऊर्जा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि अक्षय ऊर्जा, अक्षम विकास का एक प्रमुख स्तम्भ है, जिसमें जल, वायु और पृथ्वी ईश्वर द्वारा प्रदत्त वो ऊर्जा का बहुमूल्य खजाना है जिनका उचित प्रयोग न करने से हमारा ही नुक्सान निहित है।
उन्होंने विज्ञान के 3-आर जैसे रीडयूस (कम करना), रीयूस (पुन: उपयोग) एवं री-साइक्ल (पुन: चक्रित) पर जोर देते हुए कहा कि इस दिशा में हमारे कालेज में काफी प्रयास चलाए जा रहे हैं जैसे सोलर जेनरेटर, सालिड वेस्ट मैनेजमैंट, रेन वाटर मैनेजमैंट, बायोगैस प्लांट इत्यादि एवं छात्राओं को जागृत करते हुए कहा कि यदि इनका पुन: प्रयोग किया जाए तो इन्हें अपने आगामी भविष्य के लिए सुरक्षित किया जा सकता है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करना एवं उन्हें उचित मंच प्रदान करना है।
अपने वक्तव्य में उन्होंने विजेता छात्राओं को बधाई दी एवं प्रतिभागियों का तहे दिल से धन्यवाद किया एवं कहा कि विद्यार्थियों के माध्यम से हम उनके परिवार तक अक्षय ऊर्जाा के संदेश को पहुंचाने में सफल रहेंगे। अंत में उन्होंने निर्णायक मंडल एवं कार्यक्रम के आयोजकों सुश्री अवंतिका, सुश्री निशा एवं सुश्री ऋचा का धन्यवाद किया। यह प्रतियोगिता दो वर्गों स्कूल स्तर पर एवं कालेज स्तर पर आयोजित की गई।
इस अवसर पर +2 आर्टस की स्टूडेंट सृष्टि ने कविता के माध्यम से सभी को वातावरण की संभाल व ऊर्जा के स्रोतों को बचाने का संदेश दिया। इसके अलावा स्लोगन लेखन, क्विज एवं रोल प्ले प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें समस्त भारत की 49 संस्थाओं से कुल 473 छात्राओं ने न सिर्फ पंजाब राज्य से एवं हिमाचल प्रदेश से बल्कि अन्य शहरों वाराणसी, हरिद्वार, कलकत्ता,चण्डीगढ़ एवं नेपाल से भी प्रतिभागिता की।
छात्राओं द्वारा स्लोगन लेखन एवं ोल प्ले एक्टीविटी के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण से संबंधित ज्ञान प्राप्त किया। जजों की भूमिका श्री सुशील कुमार, श्रीमती सिम्मी ने सफलतापूर्वक निभाई। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में स्कूल वर्ग के अन्तर्गत युवानी मदान (+2) ने प्रथम, मान्या जैन (+1: एवं जान्हवी (10वीं) ने साझा रूप से द्वितीय एवं जैसमीन कौर (+2 कामर्स) एवं संदीप कौर (+1 नान मैडीकल) ने साझा रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कालेज वर्ग के अन्तर्गत मनीषा कुमारी (बी.एड सैमैस्टर चार) ने प्रथम, अवलीन कौर (बी.एड सेमेस्टर-1) ने द्वितीय एवं प्रभसिमरन एवं वैशाली केसरी ने साझा रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। क्विज प्रतियोगिता में स्कूल वर्ग के अन्तर्गत सलोनी शर्मा (9वीं, आत्म विद्या मंदिर, केनेच, साहनेवाल) ने प्रथम, शिवानी शर्मा (+2 माऊंट फोर्ट, चिल्ड्रन अकादमी) ने द्वितीय एवं कु. रोशनी भाटिया (10वीं, मेयर वल्र्ड स्कूल, जालंधर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कालेज वर्ग के अन्तर्गत वैशाली (बी.एस.सी.( नान मैडीकल सेमेसटर-3, गर्वमेंट कालेज फार गल्र्स, लुधिाना ने प्रथम, अंकिता शर्मा – बी.ए.-द्वितीय वर्ष माता गंगा खालसा कालेज, लुधियाना) ने द्वितीय एवं प्रभसिमरन कौर (बी.एड, चंबा मिलेनियम बी.एड. कोज) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रोल प्ले प्रतियोगिता में सरगुण सैनी (+1 , बी.एस.एफ.सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर) ने प्रथम, गुरसिमरन कौर (9वीं, बी.एस.एफ.सी. सेकेंडरी स्कूल, जालंधर) एवं तरनप्रीत कौर (9वीं सी.जे.एस. पब्लिक स्कूल, जालंधर) ने साझा रूप से द्वितीय एवं कु. आस्थाराजश्रेष्ठता (9वीं कक्षा, पथिक ज्ञान निकेतन, धौलगिरि नेपाल) एवं इशिता (9वीं कक्षा -सी.जे.एस. पब्लिक स्कूल, जालंधर) ने सांझा रूप से तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया एवं विजित छात्राओं को मुबारकबाद एवं इ-सर्टीफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती प्रोतिमा मंडेर (विभागाध्यक्षा इतिहास) द्वारा ज्ञापित किया गया। इस आयोजन में विद्यार्थी परिषद की छात्राओं, टीचिंग एवं नान-टीचिंग विभाग के सदस्यों ने भी प्रतिभागिता की।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------