नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): इंजीनियरिंग संकायों से ग्रेजुएशन (BE / BTech) करने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। हरियाणा पॉवर कॉर्पोरेशन (HVPNL, HPGCL, UHBVNL, DHBVNL) को असिस्टेंट इंजीनियर्स की जरूरत है। इसके लिए दिसंबर में ही नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। अब आवेदन करने के लिए कुछ ही दिन बचे हैं।
वैकेंसी की डीटेल, नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक्स खबर में आगे दिए जा रहे हैं। साथ ही कुछ अन्य सरकारी नौकरियों (Sarkari Vacancy) की भी जानकारी दी जा रही है।
पद का नाम – असिस्टेंट इंजीनियर (AE)
पदों की संख्या – 201
पे स्केल – 53,100 रुपये से 1,67,800 रुपये प्रति माह तक (लेवल-9 के अनुसार)
क्या चाहिए योग्यता
सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल या सिविल इंजीनियरिंग में फुल टाइम बीई या बीटेक किया हो। 10वीं कक्षा तक हिन्दी या संस्कृत में से किसी एक की पढ़ाई की हो। न्यूनतम 20 व अधिकतम 42 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की जानकारी
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (HVPN) की वेबसाइट hvpn.org.in के जरिए पूरी करनी है। ऑनलाइन आवेदन 07 दिसंबर 2020 से ही शुरू हैं। अप्लाई करने की अंतिम तारीख 08 जनवरी 2021 है।
आवेदन शुल्क – जेनरल (पुरुष) कैटेगरी के लिए 500 रुपये। बीसी-ए, बीसी-बी, एससी, एसटी व सभी महिला उम्मीदवारों के लिए 125 रुपये। हरियाणा के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं।
कैसे होगा चयन – इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन गेट 2019 और 2020 में प्राप्त अंकों (GATE Score) के आधार पर किया जाएगा।
HVPNL AE Notification देखने के लिए नीचे दिए गए पीडीएफ पर क्लिक करें…
HVPNL AE Notification 2020-21 Apply करने के लिए यहां क्लिक करें।
HVPN की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------