नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Weather Update : भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के बड़े हिस्से में जारी लू के प्रकोप में अगले 5 दिनों में और बढ़ोतरी का अनुमान जताते हुए राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है, उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की बात कही है. गुरुवार को जारी IMD के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में और अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में लू का प्रकोप बना रहेगा.
यह भी पढ़ें : Ban on Plastic – 1 जुलाई से जिला ऊना में सिंगल यूज़ प्लास्टिक वस्तुओं पर पूर्ण प्रतिबंधित : DC
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में लगभग दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की आशंका है और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के लिये अगले 4 दिनों तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में पारा 47 डिग्री सेल्सियस के पार तक पहुंच सकता है.
Weather Update : स्वतंत्र मौसम विज्ञानी नवदीप दहिया ने कहा चुरू, बाड़मेर, बीकानेर और श्री गंगानगर जैसे स्थानों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस सामान्य है उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अप्रैल के अंत तक 45-46 डिग्री सेल्सियस काफी असामान्य है. IMD ने कहा कि लू प्रभावित क्षेत्रों में संवेदनशील लोगों, जैसे- शिशुओं, बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए ‘मध्यम’ स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को जन्म दे सकती है.