नई दिल्ली(वीकैंड रिपाेर्ट): एसबीआई ग्राहकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। बैंक ने कर्ज दरों में कटौती कर दी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सभी कर्ज दरों (एमसीएलआर) को 0.05 फीसद घटा दिया। एमसीएलआर के आधार पर ही बैंक अपनी सभी कर्ज दरों का निर्धारण करते हैं। ये दरें आज बुधवार से लागू हो गई हैं। इस साल तीसरी बार एसबीआई ने अपने कर्ज की दर घटाई है। अप्रैल में भी 0.05 फीसद और मई में भी इतनी ही कटौती कर्ज दरों में की गई थी। बैंक के होम लोन की ब्याज दर में 0.20 फीसद की कमी आई है। एसबीआई ने कहा कि एक साल की अवधि वाली एमसीएलआर की नई दर घट कर 8.40 फीसद पर आ गई है। जुलाई से बैंक ने अपने होम लोन उत्पादों को आरबीआई की रेपो दर से जोड़ दिया है।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------