नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Ramlila Maidan Accident : दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में बीती रात एक घटना हो गई। नरेला में एक रामलीला ग्राउंड में चलता हुआ झूला रुक गया। झूला रुकने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया। मिली जानकारी के मुताबिक, 20 लोगों को रेस्क्यू किया गया। किसी तरह के जान मान का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
Ramlila Maidan Accident : इस घटना के समय झूले पर बच्चों समेत कई लोग सवार थे। झूला रुका तो चीख-पुकार मच गई। इसके बाद जैसे-तैसे सीढ़ियां लगाकर लोगों को नीचे उतारा गया। दिल्ली पुलिस ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------