नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जलापूर्ति को लेकर बड़ी घोषणा की है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्लीवासियों को 24 घंटे बिजली के साथ-साथ अब 24 घंटे पानी भी मिलेगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राजधानी में विकसित देशों की तरह जल की बेहतरीन आपूर्ति होगी और हम ऐसा करके दिखाएंगे.
आज वर्चुअल माध्यम से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार जलापूर्ति के प्रबंधन को बेहतर बनाने और पानी की बर्बादी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सलाहकार नियुक्त कर रही है. विपक्ष के कुछ नेता कह रहे हैं कि दिल्ली में पानी का निजीकरण किया जा रहा है. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि ऐसा कभी नहीं हो सकता.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में विकसित देशों की तरह जल की बेहतरीन आपूर्ति होगी. हम ऐसा करके दिखाएंगे.’
केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड की बैठक में हमने कंसल्टेंट की नियुक्ति पर काम शुरू करने का फैसला किया है. कोरोना की वजह से ये देरी हुई नहीं तो हम पहले ही कंसल्टेंट को नियुक्त करने वाले थे जो हमें बताए कि 24 घंटे पानी की आपूर्ति के लिए हमें क्या कदम उठाने होंगे. हम इस प्रक्रिया को शुरू कर रहे हैं.