नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : PM Modi New Orders : PM Modi के निर्देश पर Government Offices में अगले महीने से एक ‘अनोखी’ स्वच्छता मुहिम चलाई जाएगी. ‘अनोखी’ इस लिहाज से कि ये साफ-सफाई लंबित शिकायतों, Old Unwanted Files के निपटान से जुड़ी होगी. इसके अलावा, संसद में दिए गए आश्वासनों को संबंधित मंत्रालयों को 31 अक्टूबर से पहले पूरा करना होगा. इस संबंध में Cabinet Secretariat की तरफ से सभी मंत्रालयों और विभागों को एक पत्र लिखा गया है, जिसके आधार पर सभी 13 सितंबर से जरूरी जानकारी जुटाने में लगे हैं. सीधे शब्दों में कहें तो अक्टूबर से शुरू होने वाली इस ‘स्वच्छता मुहिम’ की तैयारी हो रही है, ताकि Deadline से पहले सभी काम निपटा लिए जाएं.
यह भी पढ़ें : Farmer Death During Protest – जालंधर के किसान की धरने के दौरान दिल्ली में मौत
इसके साथ ही मंत्रालयों को मौजूदा Rules और Government Business में कागजी कार्रवाई बढ़ाने वाले पुराने आदेशों की भी समीक्षा करनी है. PM Modi के निर्देश पर सभी मंत्रालयों को पत्र लिखने वाले Cabinet सचिव राजीव ने कहा है कि मौजूदा प्रक्रियाओं की समीक्षा की जा सकती है, ताकि अनुपालन संबंधी बोझ को कम किया जा सके और जहां भी संभव हो अनावश्यक कागजी कार्रवाई से बचा जा सके. पत्र में कहा गया, ‘इस साल अपने Independence Day के संबोधन में PM ने मौजूदा नियमों और प्रक्रियाओं की निरंतर आधार पर समीक्षा करने की आवश्यकता पर जोर दिया था. इसी को ध्यान में रखते हुए सभी मंत्रालयों को काम करना चाहिए’.
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
PM Modi New Orders : कार्य की रूपरेखा 29 सिंतबर तक तैयार होगी और Pending, पुरानी-अनचाही Files के निपटान का सिलसिला 2 अक्टूबर, Gandhi Jayanti से शुरू हो जाएगा. गांधी जयंती को National Cleanliness Day (राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस) के रूप में मनाया जाता है. आमतौर पर प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत मंत्रालय की केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण एवं Monitoring System Website पर किसी भी मंत्रालय से जुड़ी शिकायत की जा सकती है. इसके बाद शिकायत को संबंधित मंत्रालय भेजा जाता है. शिकायतों के निपटान के लिए एक Protocol है. PM Modi चाहते हैं कि इस प्रक्रिया में तेजी लाई जाए, ताकि लोगों की परेशानी को कम से कम किया जा सके. Cabinet Secretary के पत्र में कहा गया है कि लंबित शिकायतों का अक्टूबर समाप्त होने से पहले निपटान कर दिया जाए.