दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : New Twist in case of Tjinder Bagga दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी मामले में नया मोड़ आ गया है। उक्त मामले में दिल्ली पुलिस ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा के अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। जिसके बाद बग्गा को पंजाब ला रही पंजाब पुलिस की गाड़ीयों को हरियाणा में रास्ते में ही रोक लिया गया है और पुलिस से पूछताछ की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस द्वारा भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को ले जा रही पंजाब पुलिस की गाड़ियों को हरियाणा में रोका गया है। हरियाणा पुलिस के मुताबिक, कुरुक्षेत्र में पंजाब पुलिस से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के कहने पर गाड़ी रोकी गई है।
New Twist in case of Tjinder Bagga
शुक्रवार को पंजाब पुलिस ने दिल्ली में भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार कर लिया है। बग्गा पर पंजाब पुलिस ने 1 मई को थाना पंजाब स्टेट साइबर क्राइम, एसएएस नगर में हिंसा भड़काने, आपराधिक धमकी देने, सोशल मीडिया पर झूठे और सांप्रदायिक भड़काऊ बयान पोस्ट करने की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने कहा कि आरोपी को जांच में शामिल होने और आने के लिए पांच नोटिस दिए गए थे। नोटिस का विधिवत पालन किया गया, इसके बावजूद आरोपी जानबूझकर जांच में शामिल नहीं हुए। आज सुबह उचित कानून प्रक्रिया के बाद तजिंदर पाल सिंह बग्गा को दिल्ली में उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
कुमार विश्वास ने भगवंत मान को दी नसिहत, केजरीवाल पर कसा तंज
New Twist in case of Tjinder Bagga कुमार विश्वास ने कहा, ‘प्रिय छोटे भाई भगवंत मान ख़ुद्दार पंजाब ने 300 साल में दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताक़त से कभी नहीं खेलने दिया। पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं। पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो। पगड़ी सम्भाल जट्टा।’
आप बदले की भावना से कर रही है राजनीति – कपूर
New Twist in case of Tjinder Bagga दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर और हरीश खुराना ने बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) पर राजनीतिक विरोधियों के दमन का आरोप लगाया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि ‘आप’ बदले की भावना से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक विरोध की स्वतंत्रता लोकतंत्र का मूल होता है, लेकिन केजरीवाल ने बग्गा को गिरफ्तार करवा कर लोकतंत्र को मार दिया है। कपूर ने कहा कि तजिंदर बग्गा एक व्यक्ति नहीं एक सिद्धांत है, पार्टी बग्गा के साथ हमेशा खड़ी रहेगी। भाजपा केजरीवाल द्वारा पंजाब में मिली सत्ता के दुरुपयोग की कड़ी निंदा करती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------