नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Meta Facebook Head Resigns : फेसबुक इंडिया के हेड अजीत मोहन ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहन अब प्रतिद्वंद्वी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैप से जुड़ने जा रहे हैं। मेटा में ग्लोबल बिजनेस ग्रुप वाइस प्रेसिडेंट निकोला मेंडेलसोहन ने एक बयान में कहा, अजीत ने कंपनी के बाहर एक और अवसर तलाशने के लिए मेटा में अपनी भूमिका से हटने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें : Shivsena leader Murder : शिवसेना नेता की दिन दिहाड़े गोलीयां मारकर हत्या, मूर्तीयों की बेअदबी के विरोध में कर रहे थे धरना प्रदर्शन
Meta Facebook Head Resigns : अजीत मोहन जनवरी 2019 में मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में फेसबुक इंडिया में शामिल हुए थे। उनके कार्यकाल के दौरान, कंपनी के दो प्रोडक्ट- वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम – ने भारत में 200 मिलियन से अधिक यूजर्स जोड़े। मेटा से पहले, मोहन ने चार साल तक स्टार इंडिया की वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस हॉटस्टार के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के रूप में काम कर चुके हैं।