नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Karisma Kapoor Birthday Party, Bollywood की 90 के दशक की Superstar Karishma Kapoor अपना 47th Birthday मना रही हैं। Randhir Kapoor और Babita’s Daughter Karishma ने 17 साल की उम्र में फिल्म प्रेम कैदी से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक Hit Movies दी।
Karishma की Birthday Party में Kapoor Sisters की Best Friend Amrita Arora भी मौजूद थी। Amrita Arora ने Instagram पर Birthday Celebration की Photo share की है। वैसे तो Malaika Arora को भी ऐसे Celebration पर देखा जाता है पर यहां वो मौजूद नजर नहीं आई। Kareena, Karishma और Amrita ने साथ फोटो भी Click की जिसमें Social Media पर काफी प्यार मिल रहा है।
यह भी पढ़े : New Feature on Facebook – फेसबुक पर लांच होने जा रहा है नया फीचर, जानें खास बातें
करीना के घर पर थी पार्टी
इस खास मौके पर तीनों ने Shimri Dress कैरी की। बर्थडे सेलिब्रेशन Kareena Kapoor के घर पर हुआ। पिछले दिनों भी Kareena ने काफी समय बाद दोस्तों को घर पर Party दी थी। इस पार्टी में Malaika Arora के साथ Arjun Kapoor भी नजर आए थे।
Karisma Kapoor Birthday Party, तस्वीर शेयर करते हुए अमृता लिखती हैं- ‘जन्मदिन मुबारक हो माई डार्लिंग करिश्मा कपूर। तुम हमेशा चमकती रहो और खूबसूरत विंटेज वाइन की तरह प्यारी बनी रहो।‘ अमृता की इस तस्वीर पर करिश्मा ने हार्ट का इमोजी बनाया। वहीं सबा पटौदी ने कमेंट बॉक्स में करिश्मा को जन्मदिन की बधाई दी।
यह भी पढ़े : Jalandhar Politics News – …आया मौसम दलबदलुओं का, जाने शहर के दलबदलुओं की किस्में
वहीं अगर Karishma Kapoor के करियर की बात करें तो वो wedding के बाद डंवाडोल ही है। Karishma 2020 में Web Series ‘Mentalhood’ में नजर आई थीं। इसमें उनके Character का नाम Mayra Sharma था। वहीं Kareena Kapoor की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म Irfan Khan के साथ English Medium थी। Kareena जल्द ही Aamir Khan के साथ Film ‘Lal Singh Chadha’ में दिखेंगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------