नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Inflammatory Speech Case : भड़काऊ भाषण देने के मामले (Inflammatory Speech Case) में समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक (Samajwadi Party (SP) MLA) और पूर्व मंत्री आजम खान (EX Minister Azam Khan) को दोषी करार देते हुए रामपुर कोर्ट (Rampur Court) ने उन्हें तीन साल की सजा सुनाई है।
अगर आपके आस-पास भी कोई ऐसा नेता या नेता जी का चमचा है जिसके बारे में आप जनता को बताना चाहते हैं तो आप हमसे हमारे मोबाईल नंबर 9417313252 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : North Politics Story : मिल्क बार वाले ने किया नॉर्थ हलके के नेता जी का बेड़ागर्क
Inflammatory Speech Case : गौरतलब है कि भड़काऊ भाषण देने के लिए आजम खान पर साल 2019 में मुकद्दमा दर्ज किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, आजम खान को जिन धराओं के तहद दोषी पाया गया, उसमें उन्हें 3 साल तक की सजा सुनाई जा सकती। इसी के साथ, उनकी विधायकी भी जा सकती है। बता दें कि इस वक्त वह रामपुर शहर विधानसभा से विधायक हैं।