गुजरात (वीकैंड रिपोर्ट) : Gujarat Assembly Elections : गुजरात चुनाव का एलान कभी भी हो सकता है। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ा दांव चला है। जानकारी के मुताबिक, पार्टी CM पद के लिए स्थानीय चेहरे के साथ चुनाव में उतर सकती है। ऐसे में केजरीवाल ने CM पद के उम्मीदवार के लिए जनता से राय मांगी है।
यह भी पढ़ें : CM Kejriwal Letter to PM Modi : भारतीय नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाने को लेकर CM Kejriwal ने PM Modi को लिखा पत्र
केजरीवाल ने सूरत में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि मैं गुजरात के लोगों से जानना चाहता हूं कि अगला CM कौन होना चाहिए? इसके लिए हम एक नंबर और ईमेल ID जारी कर रहे हैं। लोग तीन नवंबर शाम 5 बजे तक अपनी राय दे सकते हैं। इसके बाद चार नवंबर को AAP CM पद के चेहरे की घोषणा करेगी। इससे पहले माना जा रहा है कि चुनाव आयोग एक नवंबर को गुजरात चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है।
Gujarat Assembly Elections : सूत्रों के मुताबिक, चुनाव दो चरणों में होंगे और हिमाचल चुनाव की तरह इसके नतीजे भी आठ दिसंबर को आ सकते हैं। गुजरात चुनाव में पहले चरण के मतदान एस व दो दिसंबर को दूसरे चरण के मतदान चार व पांच दिसंबर को हो सकते हैं।