नई दिल्ली/बिजनेस डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Digital Currency : केंद्रीय बैंक RBI ने डिजिटल रुपये को लेकर अहम कदम आगे बढ़ाया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज होलसेल सेग्मेंट में डिजिटल रुपये के पहले पायलट का ऐलान किया है और इसमें नौ बैंकों की भागीदारी का ऐलान किया है। RBI के ऐलान के मुताबिक इस पायलट प्रोजेक्ट में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, येस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और एचएसबीसी को शामिल किया है। पायलट एक नवंबर से शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें : LPG Cylinder Price Today : एलपीजी सिलेंडर के दाम में हुई गिरावट, जानें आज का रेट
Digital Currency : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल 1 फरवरी को बजट में ऐलान किया था कि आरबीआई वित्त वर्ष 2022-23 में सीबीडीसी लॉन्च करेगा। सरकार की तरफ से यह पहली बार था जब डिजिटल करेंसी को लॉन्च करने को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ कहा गया था। वित्त मंत्री ने कहा था कि सीबीडीसी से डिजिटल इकॉनमी को बढ़ावा मिलेगा और यह ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित होगा।