नई दिल्ली (वीकेंड रिपोर्ट) : केंद्रीय महिला (Central woman) एवं बाल विकास (Child Development) मंत्री स्मृति ईरानी (Minister Smriti Irani) ने राज्यों से मिली रिपोर्ट का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा कि गत 1 अप्रैल से 577 बच्चे कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण की दूसरी लहर में अपने माता-पिता के निधन के कारण अनाथ हो गए। स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने ट्वीट किया, भारत सरकार (Indian government) हर उस बच्चे का सहयोग एवं संरक्षण करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिन्होंने कोविड-19 (COVID-19) के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है। राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की ओर से जानकारी दी गई है कि 1अप्रैल से अब तक 577 बच्चों के माता-पिता की कोरोना (Corona) के कारण मौत हुई है।
महिला (Central woman) एवं बाल विकास (Child Development) मंत्रालय के सचिव राम मोहन मिश्रा (Ram Mohan Mishra) ने बताया कि महिला विरोधी हिंसा से निपटने के लिए भारत जल्द 9 देशों में स्थित अपने उच्चायोगों व दूतावासों में वन स्टॉप सेंटर (One stop center) खोलेगा। उन्होंने बताया, बहरीन (Bahrain), कुवैत (Kuwait), ओमान (Oman), कतर (Katar), यूएई (UAE), ऑस्ट्रेलिया (Australia), कनाडा (Canada) और सिंगापुर (Singapore) में एक-एक वन स्टॉप सेंटर (One stop center) खोले जाएंगे। सऊदी अरब (Saudi Arab) में ऐसे दो वन स्टॉप सेंटर (Two one stop centers) खोले जाएंगे। पूरे देश में 300 वन स्टॉप सेंटर (300 One Stop Center) खोले जाएंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------