Weekly Horoscope 6 to 12 June 2021 – साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि / Weekly Horoscope for Aries
इस सप्ताह मेष राशि के लोग थोड़ा सावधान रहें। शत्रुवत एवं नकलची लोग परेशानी दे सकते हैं और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं किसी महत्वपूर्ण काम के पुरे न होने से लोग आप पर परेशानी महसूस कर सकते है। इस राशि लोग यदि सावधानी से काम करेगे तो स्थितियां सही हो सकती हैं। व्यापार की दृष्टि से भी सप्ताह उत्तम नहीं है इसीलिए बाजार में पैसा लगाने से बचें।
उपाय : इस सप्ताह श्री लक्ष्मीजी को गुलाब या कमल पुष्प चढ़ाएं.
वृष राशि / Weekly Horoscope for Taurus
इस सप्ताह वृष राशि के लोग निजी रुप से सावधान रहें। छोटी-छोटी बातों पर क्रोध करने से बचें। किसी भी बात को लेकर दिमाग़ी परेशानी की स्थिति बन सकती है पूरी सावधानी से काम करें। स्वास्थ्य पर भी पूरी सावधानी बरतें। वाहन सावधानी से चलाएं। अपने व्यापार में अधिक पैसा लगाने से बचें नहीं तो हानि की दशा बन सकती है अभी कोई नया काम शुरू ना करें समय बहुत शुभ नहीं है।
उपाय : इस सप्ताह स्नान करने वाले जल में शुद्ध काला तील डालकर स्नान करना लाभकारी होगा.
मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
इस सप्ताह इस राशि के जातको का समय लगभग अनुकूल रहेगा। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम निकलेगा थोड़ी परेशानियां आ सकती हैं लेकिन जातक अपनी कर्मठता से स्थिति को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है या पार की दृष्टि से जा सकता लगभग अनुकूल है। बाजार में पैसा लगाने पर संघर्षों के साथ बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है।
उपाय : इस सप्ताह श्रीसूक्त का सम्पुटित पाठ करे.
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer
इस राशि में मंगल नीच की राशिगत रहेगा। थोड़ी परेशानियां आ सकती हैं विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी जातक पर दबाव बना सकते हैं कार्य व्यापार में अनेक तरह की परेशानी का योग बन सकता है किसी से अनावश्यक विवाद या तनाव से बचें परिस्थितियां अभी जातक के अनुकूल नहीं हैं इसलिए सावधानी से कार्य करें। हनुमान जी का दर्शन एवं शिवजी को जल चढ़ाने से परिस्थितियों में सुधार होगा।
उपाय : इस सप्ताह मंगलवार और शनिवार को आप श्री हनुमान जी का पूजा-पाठ करें
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
इस सप्ताह इस राशि वालों का सामान मिलाजुला रहेगा थोड़ा मानसिक तनाव रहेगा लेकिन जातक अपनी सक्रियता से स्थिति को अनुकूल करने में सफल हो सकता है विरोधी भी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जातक पर दबाव बना सकता है यह समय सोच समझ कर आगे बढ़ने का है। जातक यदि रणनीति से कार्य करेगा तो विशेष उन्नति करने में सफल हो सकता है।
उपाय : इस सप्ताह 108 बार ओम् नम: शिवाय: का जाप करें.
कन्या राशि / Weekly Horoscope for Virgo
इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम निकलेगा। विरोधियों के लिए भी समय अनुकूल है। पढ़ाई लिखाई में जातक का मन लगेगा किसी प्रतियोगिता में सफल होने का योग बन सकता है। व्यापार आदि की दृष्टि से समय अनुकूल लाभ की स्थितियां बना सकता है। संघर्ष की स्थिति रहेगी गणेश जी की पूजा से स्थितियां पटरी पर आयेंगी।
उपाय : इस सप्ताह प्रतिदिन शिव की पूजा आराधना -अभ्यर्चना करे.
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा थोड़ी खर्च की अधिकता रहेगी। सुख सुविधाओं से संबंधित वस्तुओं का क्रय करने का योग बन सकता है प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी निरंतर क्रियाशील बने रहे। व्यापार की दृष्टि से समय अनुकूल बाजार में पैसा लगाना लाभप्रद रहेगा। विरोधी शांत रहेंगे। मित्रों का सहयोग मिलेगा बाधाएं खत्म होगी।
उपाय : इस सप्ताह घर से गुड़ खाकर दिनचर्या शुरू करे.
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा भागदौड़ का लाभ मिलेगा कार्यों के प्रति उत्साह एवं सक्रियता बनी रहेगी किसी बड़े कार्य के प्रति जातक का प्रयास सार्थक दिशा में आगे बढ़ सकता है जातक अपने परिश्रम एवं सूझ-बूझ से स्थिति को पटरी पर लाने में सफल होगा। निरंतर क्रियाशील एवं तनाव के बीच जातक आगे बढ़ने में सफल होगा।
उपाय : इस सप्ताह शिवजी को काले और नीले रंग के फूल अर्पित करें.
धनु राशि / Weekly Horoscope for Sagittarius
इस सप्ताह इस राशि वालों का समय लगभग अनुकूल रहेगा अधिक समस्याएं रहेंगी। जातक यदि सूझबूझ से निर्णय करेगा और निरंतर परिश्रम करेगा तो स्थितियां पटरी पर आएंगी।यदि जन बद्ध तरीके से कार्य करेगा और परियोजना की रूपरेखा बनाएगा तो भविष्य की दृष्टि से कई महत्वपूर्ण कार्यों को सही दिशा देश देने में सफल हो सकता है।
उपाय : इस सप्ताह केसर एवं हल्दी मिलाकर शालिग्राम पर चढ़ावें.
मकर राशि / Weekly Horoscope for Capricorn
इस सप्ताह इस राशि वालों का समय परिश्रम एवं चुनौतीपूर्ण हो सकता है अपनी सूझबूझ एवं रणनीति से हो रहे कार्य को ऊंचाई पर पहुंचाने में जातक सफल हो सकता है यह सप्ताह योजना बनाने एवं उसे सही दिशा देने वाला सप्ताह है। इसलिए जातक को सही दिशा में परिश्रम एवं आगे बढ़ने का प्रयास करते रहना चाहिए निर्माण कार्यों से जुड़े लोगों के लिए यह समय बहुत अनुकूल है।
उपाय : इस सप्ताह पारद शिवलिंग की स्थापना करे.
कुंभ राशि / Weekly Horoscope for Aquarius
इस सप्ताह इस राशि के जातक को विशेष सावधानी रखनी होगी। अत्यधिक समय एवं ज्ञान रखने वाले व्यक्ति जातक स्त्रियों को अपने पक्ष में करने में सफल हो सकते हैं। किसी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर जातक को मिल सकता है। पढ़ाई लिखाई में मन लगेगा। व्यापार से जुड़े लोगों के लिए समय मिलाजुला रहेगा।
उपाय : इस सप्ताह घर में नौ दिन तक अखण्ड भगवन्नाम-कीर्तन करे.
मीन राशि / Weekly Horoscope for Pisces
इस सप्ताह इस राशि वालों को अपनी समझ एवं ज्ञान से किसी महत्वपूर्ण दिशा में कार्य करना चाहिए समय जातक का इंतजार कर रहा है। अभी से किए गए कार्यों का भविष्य में गुणात्मक एवं सकारात्मक परिणाम मिलेगा। किसी नए प्रोजेक्ट पर कार्य करने का यह अनुकूल समय है। निरंतर परिश्रम एवं सूझबूझ से कार्य करेंगे तो विशेष उन्नति का अवसर मिल सकता है।
उपाय : इस सप्ताह सुन्दर कार्य के लिए सुन्दरकाण्ड का पाठ करे.
यह भी पढ़ें : Government Lollipop – सस्ती बिजली के सहारे वोट बैंक में सेंध की तैयारी में कैप्टन सरकार
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------