Weekly Horoscope 5 February to 11 February 2023
मेष राशि / Weekly Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभ संभावनाओं के लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत में आपको अचानक कहीं बड़ा धन लाभ हो सकता है। करियर-कारोबार की दिशा में किए गए प्रयास सफल होंगे। व्यवसाय में आशानुकूल प्रगति देखने को मिलेगी लेन-देन करते समय खूब सावधानी बरतें और दूसरों पर आंख मूंदकर विश्वास करने से बचें। इस दौरान किसी विद्वान व्यक्ति के साथ संबंध बनेंगे और भविष्य में उसकी मदद से किसी लाभदायक योजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। महिलाओं की धर्म-कर्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। सप्ताह के अंत तक किसी मांगलिक या धार्मिक कार्य में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। लव पार्टनर के साथ प्रेम और सामंजस्य बढ़ेगा। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें।
वृष राशि / Weekly Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृष राशि के जातकों को इस सप्ताह जीवन से जुड़ा कोई भी कदम सोच-विचार कर ही उठाना चाहिए, अन्यथा उन्हें बेवजह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सप्ताह की शुरुआत में कामकाज का ज्यादा बोझ बना रहेगा, जिसके चलते आप न तो अपने आपको और न ही अपने घर-परिवार को समय दे पाएंगे। खास बात यह कि बिजी शेड्यूल के बीच इष्ट-मित्रों का भी सहयोग कम मिल पाएगा। ऐसे में आपको अपने काम को समय से निबटाने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करना ही पड़ेगा। भूमि-भवन से जुड़े विवाद आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेंगे। प्रेम संबंध में किसी भी गलतफहमी को विवाद की जगह संवाद से दूर करने का प्रयास करें। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में कार्यों में भले ही कुछेक कठिनाई आए लेकिन सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको चीजें अपने हक में होती नजर आएंगी। सप्ताह की शुरुआत में करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा में आपको अपनी सेहत और सामान दोनों का खूब ख्याल रखने की जरूरत बनी रहेगी। इस दौरान छात्रों का मन पढ़ाई-लिखाई से उचट सकता है। अपने क्षेत्र से बाहर काम करने वालों और कमीशन एवं टारगेट ओरिएंटेड काम करने वालो को मानसिक तनाव व बेचैनी बनी रहेगी। उन्हें मनचाही सफलता पाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। प्ताह के अंत में लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है।
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। इस सप्ताह उन्हें किसी भी दिशा में कोई कदम बढ़ाने या कोई बड़ा निर्णय लेने से पहले अपने शुभचिंतकों या वरिष्ठ लोगों की सलाह जरूर लेना चाहिए। सप्ताह की शुरुआत में बनते कामों में बाधा आने से मन खिन्न रहेगा। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों के आजीविका के साधन बाधित हो सकते हैं तो वहीं व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। सप्ताह के मध्य में कामकाज की अधिकता बनी रहेगी। इस दौरान व्यर्थ की चीजों के लिए भागदौड़ करने में समय खर्च होगा। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं क्योंकि शरीर को कष्ट या फिर कहें चोटादि का भय बना रहेगा। अपने जीवनसाथी के लिए समय जरूर निकालें।
उपाय- प्रतिदिन शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं और उनकी चालीसा का पाठ करें।
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह की शुरुआत बेहद शुभ रहने वाली है। इस दौरान उनकी पदोन्नति एवं धन लाभ के योग बनेंगे। उच्चाधिकारी से सम्पर्क बढ़ेगा। आय के अतिरिक्त स्रोत बनें और संचित धन में वृद्धि होगी। सप्ताह के मध्य में किसी नए कार्य की योजना बनेगी। घर-परिवार के किसी सदस्य के माध्यम से खुशियों का आगमन होगा। भूमि-भवन से जुड़े विवाद में फैसला आपके हक में आएगा। यदि आप लंबे समय से भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की योजना बना रही थीं तो इस सप्ताह आपकी यह कामना पूरी हो सकती है। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी प्रभावी व्यक्ति से सम्पर्क होगा, जिसकी मदद से धन लाभ व प्रगति के मार्ग प्रशस्त होंगे।
उपाय: प्रतिदिन भगवान विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
Weekly Horoscope 5 February to 11 February 2023
कन्या राशि / Weekly Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने कार्यक्षेत्र में उन लोगों से बेहद सावधान रहने की जरूरत रहेगी जो अक्सर आपके काम में बाधा डालने का प्रयास करते रहते हैं। इस सप्ताह किसी के साथ उलझने की बजाय लोगों की बातों को इग्नोर करना बेहतर रहेगा। इस सप्ताह करियर या कारोबार से जुड़ा कोई भी बड़ा निर्णय जल्दी में न लें। असमंजस की स्थिति में किसी भी शुभचिंतक की सलाह लें या फिर ऐसे निर्णय को आगे के लिए टालना ही बेहतर रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आय कम और खर्च की अधिकता बनी रहेगी। जिसके चलते आपका बजट गड़बड़ा सकता है। इस दैरान आपको कामकाज के सिलसिले में व्यर्थ की भागदौड़ करना पड़ सकता है। कठिन समय में लव पार्टनर आपका संबंल बनेगा।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सुख-समृद्धि को लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत से आपको अपने करियर और कारोबार से जुड़ी शुभ सूचनाएं मिलना प्रारंभ हो जाएंगी। यदि आप लंबे समय से अपने ट्रांस्फर या पदोन्नति का इंतजार कर रहे थे तो आपकी इस सप्ताह यह कामना पूरी हो सकती है। सप्ताह की शुरुआत में सुख-सुविधा से जुड़ी चीजें के क्रय से घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। व्यवसाय में अप्रत्याशित लाभ आपकी खुशियों को बढ़ाएगा। हालांकि आय के साधन बढ़ने के साथ आपके खर्च भी बढ़ेंगे, लेकिन यह धन किसी शुभ कार्य पर ही खर्च होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में इष्ट-मित्रों के सहयोग से आप किसी बड़े कार्य को पूरा करने में कामयाब होंगे। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग की पूजा करें।
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह के सप्ताह के पूर्वार्द्ध भाग में धन एवं सुख की प्राप्ति तो होगी, लेकिन साथ ही साथ व्यर्थ की चीजों पर आपका समय और पैसा भी खर्च होगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान आप मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। बेवजह की भागदौड़ और खर्चों के चलते आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपके कामकाज में अड़चन डालने की कोशिश कर सकते हैं। घर-परिवार में किसी बात को लेकर स्वजनों से मतभेद पनप सकता है। बातचीत के दौरान गलत भाषा और व्यवहार से बचें अन्यथा आपको बाद में पछतावा हो सकता है। किसी मित्र की मदद से नए कार्य की योजना बनेगी।
उपाय: प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करें।
धनु राशि / Weekly Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होने वाला है। सप्ताह की शुरुआत से आप पर कामकाज का बोझ बना रहेगा। अपने टारगेट को पूरा करने के लिए आपको अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करना होगा। इस सप्ताह आपको अत्यधिक भागदौड़ करने के बाद ही कामकाज में मनचाही सफलता मिल पाएगी। हालांकि कठिन परिस्थितियों के बावजूद धन प्राप्ति के साधन बनते रहेंगे। सप्ताह के मध्य में किसी बात को लेकर घर-परिवार के किसी सदस्य के साथ मतभेद हो सकता है। हालांकि आपको इस बात का पूरा ख्याल रखना चाहिए कि यह मतभेद किसी भी प्रकार से मनभेद का कारण न बनने पाये। सप्ताह के अंत में जीवनसाथी के साथ लंबी या छोटी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है।
उपाय: प्रतिदिन नारायण कवचन का पाठ करें।
मकर राशि / Weekly Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में धन लाभ एवं उन्नति के पर्याप्त अवसर मिलेंगे, लेकिन ध्यान रहे कि आलस्य और लापरवाही के चलते आप इसे खो भी सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर का कम सहयोग मिल पाएगा। ऐसे में आपको अपने वर्तमान और बीते समय के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करना होगा, अन्यथा भविष्य में यही काम आपकी चिंता के बड़े कारण बनेंगे। सप्ताह के मध्य में किसी महिला मित्र की मदद से आपकी कोई बड़ी चिंता दूर होगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए भी यह समय शुभ साबित होगा। कारोबार में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। इस दौरान आपकी समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
उपाय: प्रतिदिन बजरंग बाण का पाठ करें।
कुंभ राशि / Weekly Horoscope for Aquarius
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह की शुरुआत कुछ कठिनाई भरी रह सकती है, लेकिन राहत की बात यह है कि उसे दूर करने में आपके इष्ट-मित्र और स्वजन काफी सहायक होंगे। सप्ताह की शुरुआत में करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। इस दौरान आय के मुकाबले खर्च की अधिकता बनी रहेगी, जिससे आपका बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है। हालांकि कठिनाई भरा यह समय ज्यादा समय तक नहीं रहेगा और उत्तरार्ध में आपको स्थितियां अपने अनुकूल होती नजर आएंगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से सत्ता-सरकार से संबंधित अटके कार्य पूरे होंगे। पूर्व में किसी योजना में किया गया निवेश बड़े लाभ का कारण बनेगा।
उपाय: प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करें।
Weekly Horoscope 5 February to 11 February 2023
मीन राशि / Weekly Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और लाभ लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत से ही आप अपने साहस और पराक्रम के बल पर जीवन से जुड़े प्रत्येक क्षेत्र में मनचाही सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे। इस सप्ताह आपको अपने करियर और कारोबार में मनचाही प्रगति होती नजर आएगी। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का भरपूर सहयोग मिलेगा, जिससे आप अपने टारगेट को समय से पहले पूरा करने में कामयाब रहेंगे। विदेश से जुड़े कारोबार करने वालों के लिए यह सप्ताह अत्यधिक लाभदायी साबित होने वाला है। व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्राएं आपके धन एवं कारोबार को बढ़ाने वाली साबित होगी। नौकरीपेशा लोगों की अतिरिक्त आय के नए स्रोत बनेंगे।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------