वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायक रहने वाला है। इस सप्ताह आपके सामने कभी घी घना तो कभी सूखा चना वाला स्थिति रह सकती है। नौकरीपेशा लोगों को सप्ताह की शुरुआत में अपने काम में लापरवाही बरतने से बचना चाहिए। इस दौरान भूलकर भी अपने कार्य को किसी दूसरे के भरोसे न छोड़ें। कलह न बढ़े इसके लिए स्वजनों के साथ तर्क-वितर्क करने से बचें। अपने खानपान और दिनचर्या सही रखें। प्रेम-प्रसंग में सावधानी के साथ पींग बढ़ाएं। किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे हैं तो उसके लिए उचित समय का इंतजार करना उचित रहेगा। किसी प्रिय व्यक्ति के घर आने से खुशियों का माहौल रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन श्रीसूक्त का पाठ करें।
उपाय: प्रतिदिन श्रीसूक्त का पाठ करें।
मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ साबित होगा। इस हफ्ते सौभाग्य खुद चलकर आपके दरवाजे पर दस्तक देने आएगा। ऐसे में आपको प्रत्येक बड़े अवसर को भुनाने के लिए हमेशा तैयार रहना होगा। यदि आप इस सप्ताह अपने समय, धन और उर्जा का प्रबंधन करके चलते हैं तो आपको उम्मीद से कहीं ज्यादा सफलता और लाभ की प्राप्ति होगी। कारोबार में विस्तार की योजना साकार होती हुई नजर आएगी। आर्थिक मामलों में शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। प्रेम संबंध में अनुकूलता बनी रहेगी। लव पार्टनर के आपसी विश्वास और नजदीकियां बढ़ेंगी। इस पूरे सप्ताह आपको अपने मित्र, परिजनों का सहयोग और समर्थन मिलेगा।
उपाय: प्रतिदिन गायत्री मंत्र की एक माला जपें।
उपाय: प्रतिदिन गायत्री मंत्र की एक माला जपें।
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के लिए जुलाई महीने का पहला सप्ताह मिश्रित फलदायक रहने वाला है। इस सप्ताह आपको अपनी सेहत और संबंध दोनों का खूब ख्याल रखना होगा। सप्ताह की शुरुआत में आप मौसमी बीमारी के चलते शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा का अनुभव कर सकते हैं। इस दौरान आपके भीतर आलस्य बना रहेगा और आप कार्यों को बाद में टालने की कोशिश करेंगे। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों से सतर्क रहने की जरूरत है। वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए सामान्य फलप्रद है। परिवार के किसी बुजुर्ग की सेहत भी आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेगी। कर्क राशि के जातकों को प्रेम संबंध में कुछेक परेशानी का अनुभव हो सकता है।
उपाय: प्रतिदिन ॐ नम: शिवाय मंत्र का जप करें।
उपाय: प्रतिदिन ॐ नम: शिवाय मंत्र का जप करें।
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध आपके लिए ज्यादा शुभ साबित होगा। ऐसे में आपको महत्वपूर्ण कार्य को करने के लिए सप्ताह के उत्तरार्ध का ही समय चुनना चाहिए और सप्ताह के पूर्वार्ध में सतर्कता और समझदारी के साथ अपने कार्यों को अंजाम देना चाहिए। रिश्ते-नाते को मधुर बनाए रखने के लिए सिंह राशि के जातकों को अपना अहं छोड़कर खुद ही मतभेद दूर करने की पहल करनी होगी। सप्ताह के मध्य में परिवार के किसी सदस्य की खराब सेहत आपकी चिंता का कारण बनेगी। इस दौरान जीवनसाथी से जुड़ी कोई समस्या आपकी परेशानी का कारण बनेगी।
उपाय: प्रतिदिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
उपाय: प्रतिदिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
Weekly Horoscope 30 June to 6 July 2024
कन्या राशि / Weekly Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य लिए है। इस पूरे हफ्ते नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। सीनियर और जूनियर दोनों ही आप पर पूरी तरह से मेहरबान रहेंगे। आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। सप्ताह की शुरुआत में ही किसी कार्य विशेष में मिलने वाली सफलता से आपका मन हर्षित रहेगा। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आपको घर परिवार के सदस्यों का सहयोग और समर्थन मिलेगा। परिजन आपके द्वारा लिये गये अहम निर्णयों की तारीफ करेंगे। प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। परिजन आपके प्रेम संबंध को स्वीकार करते हुए उस पर शादी की मुहर लगा सकते हैं। सेहत सामान्य रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री गणेश को दूर्वा चढ़ाकर पूजा करें।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री गणेश को दूर्वा चढ़ाकर पूजा करें।
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत पर कुछ घरेलू समस्याएं आपकी चिंता का कारण बनेंगी। इस दौरान निजी समस्याओं को सुलझाने को लेकर व्यस्तता बनी रहेगी। तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह मौसमी अथवा किसी पुरानी बीमारी के उभरने से शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा हो सकती है। परिवार के सदस्यों के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है। जिससे बचने के लिए आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम रखने की आवश्यकता बनी रहेगी। प्रेम संबंध में दिखावा करने से बचें अन्यथा उपहास का पात्र बन सकते हैं। बुजुर्ग सदस्यों की सेहत का भी पूरा ख्याल रखने की आवश्यकता रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग चालीसा का पाठ करें।
उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग चालीसा का पाठ करें।
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायक रहेगा। आपको दूसरों पर आश्रित रहने की बजाय खुद की शक्ति और सामर्थ्य पर भरोसा करना होगा। कार्यक्षेत्र में किसी भी जरूरी कार्य को अपने अधीनस्थ के भरोसे न छोड़ें अन्यथा अपेक्षित परिणाम की प्राप्ति न संभव हो पाएगी। प्रेम संबंध एवं पारिवारिक सुख की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए मिलाजुला साबित होगा। स्वजनों के व्यवहार में कोई खास बदलाव नजर नहीं आएगा लेकिन आप कई बार खुद को तन्हा महसूस कर सकते हैं। लव पार्टनर से मेल-मुलाकात में दिक्कतें आने से मन थोड़ा खिन्न रह सकता है। मनचाहे फल की प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम की दरकार रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन बजरंग बाण का पाठ करें।
उपाय: प्रतिदिन बजरंग बाण का पाठ करें।
धनु राशि / Weekly Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातकों के लिए जुलाई महीने का पहला सप्ताह काफी भागदौड़ वाला रहने वाला है। आपको करियर-कारोबार अथवा निजी कार्यों के लिए एक से अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती है। यात्रा थकान भरी और अपेक्षा से कम फलदायी साबित होंगी। जिसके चलते आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। लोग आपके कामकाज की तारीफ करेंगे। इस दौरान आप भविष्य की योजनाओं पर ज्यादा फोकस करते हुए पाए जाएंगे। इस सप्ताह आपको स्वजनों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। प्रेम संबंध और पारिवारिक दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहना चाहिए। छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि नजरंदाज कर दें तो यह सप्ताह आपके लिए सामान्य साबित होगा।
उपाय: प्रतिदिन सूर्य नारायण की साधना-आराधना करें।
उपाय: प्रतिदिन सूर्य नारायण की साधना-आराधना करें।
मकर राशि / Weekly Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि के जातकों के लिए जुलाई का पहला सप्ताह शुभता और सौभाग्य को लिए हुए है। किसी बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार से होगी। जिसके कारण घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। आपका कोई कार्य विदेश अथवा विदेशी कंपनी से संबंधित है तो आपको उसमें मनचाही सफलता मिल सकती है। इस सप्ताह मकर राशि के जातकों को कारोबार में मनचाहा लाभ हासिल होगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए भी यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। वहीं पूर्व में चले आ रहे संबंध विवाह में तब्दील हो सकते हैं। परिजन आपके प्रेम को स्वीकार कर शादी के लिए इजाजत दे सकते हैं। शादीशुदा लोगों को घर-परिवार के साथ सुखद समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
कुंभ राशि / Weekly Horoscope for Aquarius
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। इस सप्ताह मौसमी बीमारी अथवा कामकाज की अधिकता के चलते आपके भीतर शारीरिक एवं मानसिक थकान बनी रहेगी। किसी भी कार्य को करने में आलस्य का अनुभव होगा। आप चाहकर भी अपने दायित्यों का अच्छी तरह से निर्वहन न कर पाएंगे। आपके किसी बहुमूल्य सामान के खो जाने अथवा किसी आर्थिक नुकसान की आशंका बनी रहेगी। नौकरीपेशा लोगों को सप्ताह के उत्तरार्ध में अपने सीनियर और जूनियर को मिलाजुलाकर चलना उचित रहेगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। किसी तीसरे व्यक्ति की इंट्री से लव लाइफ में दिक्कतें आ सकती हैं।
उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें।
उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें।
Weekly Horoscope 30 June to 6 July 2024
मीन राशि / Weekly Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि के जातकों के लिए जुलाई का पहला सप्ताह मिश्रित फलदायक साबित होगा। नौकरीपेशा लोगों का इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने से बचना होगा अन्यथा आप अपने सीनियर के गुस्से का शिकार हो सकते हैं। आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपके लिए सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध ज्यादा शुभ रहने वाला है। इस दौरान आपकी बिक्री में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी और आप मनचाहा लाभ प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। घर परिवार के किसी बुजुर्ग की खराब सेहत को लेकर आपका मन चिंतित रह सकता है। प्रेम संबंध में मधुरता बनी रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन नारायण कवच का पाठ करें।
उपाय: प्रतिदिन नारायण कवच का पाठ करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------