Weekly Horoscope 30 july-5 August 2023
मेष राशि / Weekly Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने संबंधों और सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत रहेगी। सप्ताह की शुरुआत में आप घर-परिवार से जुड़े किसी मसले को सुलझाने को लेकर परेशान रह सकते हैं। कठिन समय में आपके इष्ट-मित्र काफी मददगार रहेंगे। आपके वैवाहिक जीवन में किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है। आपको अपनी वाणी और व्यवहार में नियंत्रण रखने की आवश्यकता रहेगी। नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह अपने कार्यक्षेत्र में किसी से उलझने की बजाय लोगों को मिलाजुलाकर चलना ही बेहतर रहेगा। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और उतावलेपन में कोई बड़ी गलती करने से बचें।। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर मन चिंंतित रह सकता है।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
वृष राशि / Weekly Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृष राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह के उत्तरार्ध के मुकाबले पूर्वार्ध ज्यादा शुभता और लाभ लिए रहने वाला है। आपको करियर-कारोबार में मनचाही प्रगति होती हुई नजर आएगी। आपको अपने परिश्रम और प्रयास का पूरा फल मिल रहा है। कामकाजी महिलाओं को घर और कार्यक्षेत्र के बीच तालमेल बिठाने में मुश्किलें आ सकती हैं। संतान से जुड़ी कोई चिंता भी आपको सता सकती है। आपको अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। वृष राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने प्रेम संबंध का प्रदर्शन करने से बचना चाहिए अन्यथा उन्हें बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। कामकाज की व्यस्तता के बीच आप अपने जीवनसाथी के लिए कम समय निकाल पाएंगे।
उपाय: प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करें।
मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी भागदौड़ भरा रह सकता है। यात्रा थकान भरी और उम्मीद से कम फल देने वाली होने के कारण आप थोड़ा हताश और निराश रह सकते हैं। कारोबार से जुड़े मामलों के साथ निजी जीवन से जुड़ी कुछ परेशानियां आपकी चिंता का कारण बन सकती हैं। आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता रहेगी। क्रोध में आकर बगैर सोचे समझे कोई भी बड़ा निर्णय न लें अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। युवाओं को प्रेम-प्रसंग में थोड़ा बहुत ऊंच-नीच देखने को मिल सकता है। लव लाइफ में किसी तीसरे व्यक्ति की दखलंदाजी से उनके रिश्तों में खटास आ सकती है। वाहन सावधानी के साथ चलाएं अन्यथा चोट चपेट लगने की आशंका है।
उपाय: प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करें।
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के जातकों का मन इस सप्ताह अपने कामकाज या फिर कहें अपने लक्ष्य से भटक सकता है। आपको बेवजह की चीजों में मन भटकाने या फिर विवाद में पड़ने की बजाय अपने करियर-कारोबार पर फोकस करने की आवश्यकता रहेगी। अचानक से किसी पर्यटन या फिर धार्मिक स्थल पर जाने का प्रोग्राम बन सकता है। आपकी किसी प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात होगी। आपको अपने उमक्रम में बड़ी सफलता मिलने के योग बनेंगे। आप अपने कारोबार को आगे बढ़ाने का अवसर प्राप्त होगा। नौकरीपेशा लोग जितना अधिक श्रम करेंगे, उनके कार्य की गुणवत्ता बढ़ती हुई नजर आएगी। प्रेम प्रसंग की दृष्टि से यह सप्ताह अनुकूल है। लव पार्टनर के साथ बेहतर ट्यूनिंग बनी रहेगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन द्वादश ज्योतिर्लिंग स्त्रोत का पाठ करें।
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के जातकों का गुडलक इस सप्ताह खूब काम करेगा। आपकी करियर और कारोबार में मिलने वाली सफलता में विस्तार होगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों की कोई बड़ी डील हो सकती है। यह सप्ताह आपके मान-सम्मान को बढ़ाने वाला होगा। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में फैसला आपके हक में आ सकता है। घर में भी पूजा-पाठ का आयोजन संभव है। धार्मिक अनुष्ठानों से आप मन में शांति महसूस करेंगे। सेहत के साथ आपके संबंध भी बढि़या बने रहेंगे। आपको घर में स्वजनों का सहयोग और समर्थन मिलेगा तो बाहर आपके मित्रगण मददगार साबित होंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में इष्टमित्रों और लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का अवसर प्राप्त होगा। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन केसर का तिलक अर्पित करके भगवान लक्ष्मीनारायण की पूजा एवं विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
Weekly Horoscope 30 july-5 August 2023
कन्या राशि / Weekly Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना होगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को किसी के बहकावे में आकर जोखिम भरी डील को करने से बचना होगा अन्यथा आपको बाद में आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। आप पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। निजी जीवन में घरेलू समस्याएं भी आपकी चिंता का कारण बन सकती है। संतान के भविष्य को लेकर आपका मन चिंतित रहेगा। जीवन की इन तमाम चुनौतियों और परेशानियों के बीच आपका जीवनसाथी या फिर आपका लव पार्टनर आपके लिए काफी मददगार साबित होगा। इष्टमित्रों के साथ लव पार्टनर से मिले संबंल से आप काफी राहत महसूस करेंगे।
उपाय: प्रतिदिन गणपति उपासना करें।
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ साबित होने वाला है। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का विशेष सहयोग प्राप्त होगा। विदेश से जुड़े कारोबार करने वालों के हाथ कोई बड़ी डील लक सकती है। आप भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की योजना बना रहे तो इस सप्ताह आपकी यह ख्वाहिश पूरी हो सकती है। बड़ी बात यह कि आपको इसमें उम्मीद से कहीं ज्यादा लाभ होगा। सप्ताह के मध्य में आपको संतान पक्ष से जुड़ा कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा। संतान की सफलता से आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। यह सप्ताह आपके कामकाज के साथ सेहत और संबंधों के लिए भी शुभ रहने वाला है। लव लाइफ में पार्टनर के साथ सुखद समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के जातक यदि इस सप्ताह अपने समय और ऊर्जा का प्रबंधन करने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्हें उम्मीद से कहीं ज्यादा सफलता और लाभ प्राप्त हो सकता है। आपको करियर-कारोबार में मनचाही सफलता पाने के लिए अतिरिक्त परिश्रम की आवश्यकता रहेगी। आपको लाभ भी प्राप्त होगा। इस सप्ताह अपने पद और कद बढ़ाने के कई अवसर प्राप्त होंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में वृश्चिक राशि के जातकों को नियम-कानून का उल्लंघन करने से बचना चाहिए तथा कागज संबंधी काम को सही तरीके से सही समय पर निबटाना चाहिए अन्यथा उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। प्रेम संबंध में आपसी विश्वास बढ़ेगा।
उपाय: प्रतिदिन गायत्री मंत्र का एक माला जप करें।
धनु राशि / Weekly Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी भी जोखिम भरे काम को करने से बचना चाहिए। आप पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं तो आपको धन का लेन-देन बड़ी सावधानी के साथ करने की आवश्यकता रहेगी। आपका मन दुखी रहेगा। इस दौरान आपको संतान से जुड़ी चिंता सताएगी। घर में किसी बुजुर्ग को लेकर भी मन चिंतित रहेगा। धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह कामकाज की व्यस्तता के बीच अपनी सेहत और खानपान को ठीक रखने की जरूरत रहेगी। इस सप्ताह आपको पेट संबंधी पीड़ा हो सकती है। लव लाइफ की दृष्टि से यह सप्ताह थोड़ा परेशानी लिए रह सकता है। इस सप्ताह आपको लव पार्टनर से मेल-मुलाकात करने में दिक्कतें आ सकती हैं। जीवनसाथी के साथ मतभेद होने की आशंका है।
उपाय: प्रतिदिन श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
उपाय: प्रतिदिन लिंगाष्टकंं का पाठ करें।
कुंभ राशि / Weekly Horoscope for Aquarius
कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह डर के आगे जीत है का मूलमंत्र याद रखना होगा। करियर हो या फिर कारोबार इस सप्ताह आपको जीवन में मिले अवसर को भुनाने के लिए कड़ा परिश्रम और अथक प्रयास करना होगा। आपको न मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। आप अपने कारोबार का विस्तार करने में भी कामयाब हो जाएंगे। आपके स्वजनों के साथ सभी गिले-शिकवे दूर होंगे और आपसी संबंधों में मजबूती आएगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में घर-परिवार के साथ हंसी-खुशी समय बिताने का अवसर प्राप्त होगा। कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह माता-पिता की तरफ से विशेष सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा। परिजन आपके प्रेम संबंध को विवाह में तब्दील करने के लिए हरी झंडी दिखा सकते हैं।
उपाय: प्रतिदिन श्री सुंदरकांड का पाठ करें।
उपाय: प्रतिदिन श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।