Weekly Horoscope 25 June to 1 july 2023
मेष राशि / Weekly Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह सोचे हुए कार्यों को पूरा करने और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए थोड़ा अधिक प्रयास और परिश्रम करना पड़ सकता है। सप्ताह की शुरुआत में आपको करियर-कारोबार को लेकर कुछेक परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इस दौरान इष्ट-मित्रों और सहयोगियों से अपेक्षित सहयोग और समर्थन न मिल पाने के कारण आपके भीतर थोड़ा निराशा का भाव जाग सकता है। हालांकि यह स्थिति अधिक समय तक नहीं रहेगी और आपको सप्ताह के उत्तरार्ध में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने लगेंगे। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको इस सप्ताह धन के लेन-देन और व्यवसाय से जुड़ी डील करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी। सेहत का ख्याल रखें।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें।
वृष राशि / Weekly Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह तमाम तरह की परेशानियों से बचने के लिए अपने धन और समय का प्रबंधन करके चलना होगा। सप्ताह की शुरुआत में अचानक से बड़े खर्च आ सकते हैं। जिसके चलते आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी बिगड़ सकती है। इस दौरान घर की मरम्मत या सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों को क्रय करने में जेब से अधिक धन खर्च हो सकता है। संतान से जुड़ी किसी समस्या को लेकर भी मन चिंतित रहेगा। कामकाजी महिलाओं को कार्यक्षेत्र और घर के बीच तालमेल बनाने में मुश्किलें आ सकती हैं। वृषभ राशि के जातकों को सप्ताह के मध्य में किसी भी तरह के वाद-विवाद से बचना चाहिए। वाहन सावधानी से चलाएं और सफर करते समय अपने सामान और सेहत का खूब ख्याल रखें।
उपाय: प्रतिदिन श्री सूक्त का पाठ करें।
मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह जीवन में सफलता के लिए नए द्वार खोलने वाला साबित होगा। यदि आप लंबे समय से नौकरी की तलाश में भटक रहे थे तो इस सप्ताह आपकी यह मनोकामना पूरी हो सकती है। वहीं पहले से नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति के योग बनेंगे। व्यवसाय से जुड़े लोगों को मनचाहा लाभ होगा। कारोबार के विस्तार की योजनाएं साकार रूप लेती नजर आएंगी। यदि आप विदेश से जुड़े कारोबार करते हैं तो आपको इस सप्ताह विशेष लाभ की प्राप्ति संभव है। इस सप्ताह करियर-कारोबार से जुड़ी यात्राएं शुभ साबित होंगी। मार्केट में आपकी साख बढ़ेगी। युवाओं का अधिकंश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। सप्ताह के मध्य में अचानक से पिकनिक-पार्टी के योग बनेंगे।
उपाय: प्रतिदिन गणेश चालीसा का पाठ करें।
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। इस सप्ताह आपको करियर-कारोबार में अप्रत्याशित सफलता और लाभ प्राप्त हो सकता है। कर्क राशि के जातकों को अपने सीनियर की निकटता का पूरा लाभ प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। इस सप्ताह पैतृक संपत्ति में आ रही बाधाएं दूर होंगी। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय से लाभ होगा। कामकाजी महिलाओं का कार्यक्षेत्र और घर-परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा। सप्ताह के मध्य में सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों की पदोन्नति हो सकती है। उन्हें कार्य विशेष के लिए पुरस्कृत भी किया जा सकता है। राजनीति से जुड़े लोगों का आम जनता और पार्टी के भीतर विश्वास बढ़ेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। इस सप्ताह आप पर कार्यक्षेत्र में सीनियर और निजी जीवन में इष्ट-मित्र पूरी तरह से मेहरबान नजर आएंगे। व्यवसाय से जुड़े लोगों को पूर्व में किए गये धन निवेश से खासा लाभ होगा। कारोबार का विस्तार होगा और बाजार में साख बढ़ेगी। जो लोग राजनीति से जुड़े हैं, उनकी लोगों के बीच प्रसिद्धि बढ़ेगी। कमीशन, कांट्रैक्ट और विदेश से जुड़े काम करने वालों के लिए समय शुभ है। सप्ताह के मध्य में उन्हें कोई बड़ा कांट्रैक्ट हाथ लग सकता है। विदेश जाने का सपना साकार हो सकता है। इस संबंध में आ रही सभी अड़चनें दूर होंगी। भूमि-भवन से जुड़े सौदे में भी आपको खासा लाभ प्राप्त हो सकता है।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री लक्ष्मीनारायण की साधना करें।
Weekly Horoscope 25 June to 1 july 2023
कन्या राशि / Weekly Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह बीते कुछ समय से चली आ रही परेशानियों और चिंताओं से थोड़ी-बहुत ही सही लेकिन कमी आएगी। आप अपने सहयोगियों की मदद से आप टास्क को येन-केन-प्रकारेण पूरा करने में कामयाब होंगे। परिवार के सदस्यों के साथ किसी बात को लेकर तकरार हो सकती है। ऐसे में इस दौरान छोटी-मोटी बातों को तूल न देना बेहतर रहेगा। किसी भी प्रकार के मतभेद को मनभेद में न बदलने दें। सप्ताह के मध्य में आपकी सेहत थोड़ी नरम रह सकती है, जिसके चलते आपके काम-काज थोड़ा-बहुत प्रभावित हो सकता है। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ पींगे बढ़ाएं और कोई भी निर्णय जल्दबाजी में लेने से बचें।
उपाय: प्रतिदिन बजरंग बाण का पाठ करें।
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि वालों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह आपके द्वारा किए गये प्रयास और परिश्रम का पूरा फल आपको प्राप्त होगा। सप्ताह की शुरुआत में आप किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से लंबे समय से किसी अटके काम को पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे। इस सप्ताह प्रापर्टी और परिवार से जुड़े विवाद दूर होंगे। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होगी। यदि किसी बात को लेकर परिजनों या फिर कहें भाई-बहन के साथ तकरार हो गई थी तो इस इस सप्ताह आपके बीच आई कटुता और गलतफहमियां दूर हो जाएंगी। स्वजनों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे। सप्ताह के प्रारंंभ में व्यापार के सिलसिले में की गई यात्रा शुभ एवं लाभप्रद साबित होगी। सत्ता-सरकार से जुड़े काम पूरे होंगे।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा चालीसा का पाठ भी करें।
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह तमाम तरह की चिंताओं और परेशानियों से उबारने वाला साबित होगा। यदि आप लंबे समय से अपने रोजी-रोजगार के लिए परेशान चल रह थे, तो इस सप्ताह करियर-कारोबार से जुड़ी अधिकतर दिक्कतें दूर हो जाएंगी। बेरोजगार लोगों को मनचाहा रोजगार मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों को मनचाही जगह पर तबादला या फिर पदोन्नति मिल सकती है। इस सप्ताह आप पर सीनियर की पूरी कृपा बरसेगी और उसके निर्देशन में आप अपने काम को बेहतर तरीके से अंजाम देने में कामयाब हो जाएंगे। व्यवसाय से जुड़े लोग अपने कारोबार का विस्तार कर सकते हैं। इस सप्ताह आपकी कारोबार से जुड़ी कोई बड़ी डील हो सकती है। सेहत सामान्य रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन श्री सुंदरकांड का पाठ करें।
धनु राशि / Weekly Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातकों के इस सप्ताह सोचे हुए कार्य को समय पर पूरे होंगे। जिससे इस राशि के जातकों के भीतर एक अलग ही ऊर्जा और उत्साह बना रहेगा। किसी व्यक्ति विशेष की मदद या सलाह से आप लंबे समय से चली आ रही किसी बड़ी समस्या का समाधान खोजने में कामयाब हो जाएंगे। इस सप्ताह कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में फैसला आपके हक में आ सकता है या फिर विरोधी खुद ही आपसे समझौते के लिए पहल कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके बेहतर काम की प्रशंसा होगी। पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी। यदि आप लंबे समय समय से किसी सुख-सुविधा से जुड़ी चीज को क्रय करने की योजना बना रहे थे इस सप्ताह आपकी यह कामना पूरी हो सकती है।
उपाय: प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मकर राशि / Weekly Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना चाहिए, अन्यथा उन्हें तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को कागजी काम अधूरे नहीं छोड़ने चाहिए। कारोबार में किसी भी प्रकार की लापरवाही आपके लिए बड़े का नुकसान बन सकती है। ऐसे में दूसरों पर आंख मूंदकर विश्वास करने से बचें और अपने कारोबार से जुड़ी महत्वपूर्ण चीजों को समय पर निबटाने का प्रयास करें। इस सप्ताह आपको मार्केट में अपनी साख को बचाए रखने के लिए अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। प्रेम संबंध को लेकर जल्दबाजी या असंमजस में कोई बड़ा फैसला न करें, अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें।
कुंभ राशि / Weekly Horoscope for Aquarius
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको घर-परिवार से जुड़ी किसी परेशानी से जूझना पड़ सकता है। इस दौरान छोटे भाई-बहन के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। इस सप्ताह करियर-कारोबार हो या फिर घर-परिवार, किसी भी मामले को सुलझाते समय आपको अपने शुभचिंतकों की सलाह को नजरंदाज नहीं करना चाहिए, अन्यथा बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। नौकरीपेशा व्यक्ति को इस सप्ताह नई जगह से काम के ऑफर मिल सकते हैं, लेकिन बदलाव का फैसला लेते समय आपको सभी नफे-नुकसान के बारे में विचार-विमर्श जरूर करना चाहिए। सप्ताह के मध्य में कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा संभव है।
उपाय: प्रतिदिन रुद्राष्टकं का पाठ करें।
Weekly Horoscope 25 June to 1 july 2023
मीन राशि / Weekly Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको संतानपक्ष से जुड़ा कोई समाचार प्राप्त होगा। संतान से जुड़ी किसी बड़ी चिंता दूर होने पर आप राहत की सांस लेंगे। यह सप्ताह आपके करियर-कारोबार की दृष्टि से अत्यंत ही शुभ है। नौकरीपेशा लोगों की प्रतिष्ठा एवं पद में बढ़ोत्तरी होगी। साथ ही साथ आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। हालांकि धन की आवक के साथ खर्च की अधिकता भी बनी रहेगी क्योंकि आप इस सप्ताह सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। राजनीति से जुड़े लोगों का इस सप्ताह गुडलक काम करता नजर आएगा। ऐसे लोगों को पार्टी या किसी संस्थान में बड़ी जिम्मेदारी या पद की प्राप्ति हो सकती है।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------