Today Horoscope for 6 October 2021
मेष राशि / Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
आज का दिन आपका मन खुश कर देने वाला होगा। आपको सरकार की ओर से सम्मान प्राप्त हो सकता है। रुपये-पैसों के मामले में आज का दिन थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है। आपके खर्च बढ़े रहेंगे। बैंक या फिर किसी अन्य संस्था से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसा कतई न करें। आपको नुकसान हो सकता है।
वृष राशि / Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपका काफी व्यस्त और भागदौड़ वाला हो सकता है। आज आपको किसी कार्यवश अधिक दौड़ना पड़ सकता है। यह किसी दूसरे के काम के लिए भी हो सकता है। वहीं इस सबमें आपको चोट भी लगने की आशंका है। आपकी निर्णय लेने की क्षमता का आज आपको किसी मौके पर पूरा लाभ मिल सकता है।
मिथुन राशि / Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
आज पैसा आपके हाथ से पानी की तरह बह सकता है और इस वजह से आपका मन भी परेशान हो सकता है। किसी शारीरिक रोग की वजह से आज आपकी पीड़ा बढ़ सकती है। सामाजिक क्रियाकलापों में व्यवधान उपस्थित होगा। कारोबार में भी आज आपको मंदी का सामना करना पड़ सकता है। घर में भी खटपट हो सकती है।
कर्क राशि / Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज भाग्य की तरफ से देखें तो आपका दिन उत्तम है और ग्रहदशा आपके अनुकूल है। परिश्रम का लाभ आपको मिलेगा। संतान के प्रति आपका विश्वास और अधिक मजबूत होगा। आज ननिहाल पक्ष से प्रेम एवं विशेष सहयोग मिलने की संभावना है। आज आप अपनी सुख-सुविधाओं के लिए भी खर्च करेंगे। माता-पिता का आज विशेष ध्यान रखें।
सिंह राशि / Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए मिला-जुलाकर बीतेगा। कहीं से आपको अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है तो किसी मामले में आपको परेशानी भी हो सकती है। मानसिक अशांति, खिन्नता एवं उदासीनता के कारण आप भटक सकते हैं। माता-पिता के सहयोग और आशीर्वाद से दिन के उत्तरार्द्ध में राहत मिलेगी। आप अपनी वाणी में नम्रता बनाए रखें।
Today Horoscope for 6 October 2021
कन्या राशि / Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आप बिना किसी बात से डरे हर क्षेत्र में अपना कार्य पूर्ण करेंगे। नौकरीपेशा को कार्यक्षेत्र में प्रशंसा मिलेगी तो व्यापारियों के लिए आज मुनाफा अच्छा होने का दिन है। आपको अपने माता-पिता का सुख सहयोग प्राप्त होगा। पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशान हो सकते हैं लेकिन फिर भी आप भविष्य के लिए कुछ पैसे बचा पाने में सक्षम रहेंगे।
यह भी पढ़ें : Weekly Horoscope 03 October to 09 October 2021 – साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि / Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए शुभ है और आपको सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। आपके अधिकार और संपत्ति में वृद्धि होगी। आपका आज का दिन दूसरों के लिए परोपकार के कार्य करने में भी बीतेगा। आज के दिन आपको गुरु और माता-पिता के प्रति पूरी निष्ठा रखनी चाहिए। किसी नए कार्य में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज का दिन अच्छा है।
वृश्चिक राशि / Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज सुबह से ही किसी बात को लेकर आपका मन परेशान रहेगा। आपके मन की कोई बात न होने से आप दुखी रहेंगे और मन में एक टीस रहेगी। व्यापार वृद्धि के लिए किए गए प्रयास निष्फल हो सकते हैं। शाम तक स्थिति में कुछ सुधार होकर आपके कार्य बनना शुरू होंगे। यदि कोई वाद, विवाद राज्य में लम्बित है तो उसमें सफलता मिलने की पूर्ण संभावना है।
धनु राशि / Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
आज ग्रहों की स्थिति आपके अनुकूल होने से आपकी विद्या, ज्ञान की वृदि होगी। दान पुण्य एवं परोपकार की भावना विकसित होगी। आज आप मांगलिक और धार्मिक कार्यों के लिए भी वक्त निकालेंगे और इसमें आपको खुशी भी मिलेगी। भाग्य की ओर से भी आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा और आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। पेट को लेकर सावधान रहें तथा खानपान पर संयम बरतें।
मकर राशि / Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
आज का दिन आपका मिलाजुला बीतेगा। आपको कुछ अच्छा प्राप्त होगा तो कुछ गंवाना भी पड़ सकता है। ऐसे अनावश्यक खर्चे भी आपके सामने आएंगे जो कि न चाहते हुए भी मजबूरी में करने पड़ेंगे। ससुराल पक्ष से मान सम्मान मिलेगा। अपने व्यवसाय में भी आपका मन लगेगा एवं रुके कार्य पूर्ण हो जाएंगे। किसी नई कार्य में इनवेस्ट करना पड़े तो अवश्य करें।
कुम्भ राशि / Horoscope for Aquarius
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन आपका दिमाग अच्छा काम करेगा और आप कुछ बुद्धि से भरे समझदारी वाले फैसले ले सकते हैं, जिनका लाभ आपको आगे चलकर मिल सकता है। आपको अपने परिजनों से ही किसी प्रकार का धोखा मिलने की आशंका है। सांसारिक सुख भोग, नौकर चाकरों का सुख पूर्ण रूप से मिलेगा। सांयकाल से लेकर रात्रि तक समीप की यात्रा भी हो सकती है।
Today Horoscope for 6 October 2021
मीन राशि / Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज किसी मामले में आपको सफलता मिलने से पूरे दिन खुशी का माहौल रहेगा। परिवार के लोग भी आपकी खुशी में ही खुश रहेंगे। पुत्र या पुत्री से संबंधित किसी विवाद का हल निकल आएगा। खुशमिजाज व्यक्तित्व होने के कारण अन्य व्यक्ति आपसे संबंध बनाने की चेष्टा करेंगे। सामाजिक सम्मान मिलने से आपका मनोबल बढ़ा रहेगा।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/E8PqkoZdDO07VDyNSWriQh
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------