Today Horoscope for 30 August 2021
मेष राशि / Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
दिन से पहले हिस्से में दूसरों की आर्थिक मदद करने में ही अपना समय गुजारना पड़ सकता है। किसी दोस्त या रिश्तेदार को छोटा मोटा कर्ज दिया जा सकता है। पारिवारिक बिजनस में बड़ों से सलाह लेना अच्छा रहेगा। किसी कठिन समस्या का हल निकल आएगा। किसी अपने से थोड़े समय के लिए दूर जाने की स्थिति आ सकती है।
वृष राशि / Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज दिन की शुरुआत नौकरी से जुड़ी समस्याओं को हल करने से होगी। छात्रों की किसी कॉम्पिटिशन में जीत हो सकती है, बशर्ते पूरी मेहनत और लगन से जुट जाएं। प्यार के मामले में आज का दिन ठीक है। ऐसे किसी नए उद्योग से जुड़ने से बचें, जिसमें एक से ज्यादा साझेदार हों। अनावश्यक खर्चों से बचें अन्यथा जीवनसाथी के साथ बहसबाजी हो सकती है।
Today Horoscope for 30 August 2021
मिथुन राशि / Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
आज आप दूसरों के भावनाओं को पहचानें और उनके अनुसार चलेंगे तो आपको काफी आत्मसंतोष होगा। कभी कभार दूसरों की बात सुनने में कोई परहेज नहीं है। ऑफिस में भी टीमवर्क के जरिए ही आप किसी कठिन प्रॉब्लम का हल निकालने में सफल हो पाएंगे। साझेदारी और नए व्यापार से फिलहाल न जुड़ें। निवेश की योजना बना रहे हैं तो समय आपके साथ है।
कर्क राशि / Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज नौकरीपेशा जातकों को खुद को साबित करने के कई मौके आएंगे। उन मौके को पहचान कर उन पर खरा उतरना आपकी जिम्मेदारी है। घर की जरूरत का सामान खरीदेंगे। किसी भी साझेदारी में जुड़ने से पहले घर के बुजुर्गों से सलाह मशविरा कर लें। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। व्यापारिक यात्राओं के लिए समय सही नहीं है।
यह भी पढ़ें : Weekly Horoscope 29 August 2021 to 4 September 2021 – साप्ताहिक राशिफल
सिंह राशि / Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा। किसी से वाद-विवाद या बहसबाजी में आपकी जीत हो सकती है। बिजनस के सिलसिले में किसी की सलाह लेने की जरूरत पड़ सकती है। हर नए काम के कानूनी पहलुओं पर अच्छी तरह से गौर करके चलें। भाइयों का सहयोग मिलेगा। लव लाइफ में प्रगाढ़ता आएगी और विवाह संबंधित विषयों में परिवार का सहयोग मिलेगा।
कन्या राशि / Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपके ऊपर ढेर सारी जिम्मेदारियां निभाने का दिन है। घर के सभी पुराने लटके हुए कामों को पूरा करने का मौका मिलेगा। दिन के दूसरे हिस्से में अपने प्रिय के साथ घूमने-फिरने का प्लान बनाया जा सकता है। बिजनस में किसी तरह का जोखिम उठाने का काम करना फायदेमंद नहीं होगा।
तुला राशि / Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आप अपनी पुरानी देनदारी चुकाने में कामयाब हो जाएंगे। कुछ जरूरी सामान की शापिंग करनी पड़ सकती है। अपनी जेब का खास ख्याल रखें। ऐसी चीजें कतई न खरीदें जो फिलहाल आपके काम में आने वाला नहीं ह। ऑफिस में आपके ओरिजनल आइडियाज पसंद किए जाएंगे और उच्च अधिकारी आपका साथ देंगे।
Today Horoscope for 30 August 2021
वृश्चिक राशि / Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपको बहुत व्यस्त रखेगा। दिन के पहले हिस्से में कुछ जरूरी फोन कॉल्स का जवाब देना जरूरी होगा। कोई पुराना दोस्त अचानक आपके सामने आकर खड़ा हो सकता है। अगर आपसे उधार मांगे तो पहले आप अपनी सेविंग्स पर जरूर नजर डाल लें। पिता के सहयोग से कार्यक्षेत्र में चली आ रही समस्याओं का समाधान निकालेंगे।
धनु राशि / Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
आज आपको आपके कर्मक्षेत्र यानी ऑफिस में कुछ नए अधिकार दिए जा सकते हैं। किसी क्रिएटिव काम में भी आपकी रूचि बढ़ेगी। घर में बड़े बुजुर्गों से बहसबाजी में न उलझें तो अच्छा है उनकी राय भी सुन लें क्या पता कभी वक्त पड़ने पर काम जा जाएं। पिता के साथ संबंधों में सुधार आएगा। पराक्रम से सभी शत्रुओं का परास्त करेंगे और सभी कार्यों में सफलता मिलेगी
मकर राशि / Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
आज सुबह से ही किसी नए प्रोग्राम को लेकर आपके अंदर नई शक्ति और ऊर्जा रहेगी। किसी लव अफेयर को लेकर भी आप काफी एक्साइटेड रहेंगे। दिल की बात जुबान पर लाने का यह सबसे अच्छा समय है। ऑफिस में आपके प्रमोशन या सैलरी बढ़ाने की बात चल रही है, अपनी उमंगो पर काबू रखें। जीवनसाथी के साथ प्यार और अपनापन अनुभव करेंगे।
कुम्भ राशि / Horoscope for Aquarius
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज दिन के पहले हिस्से में आपको छुटपुट धन लाभ होने की संभावना बन रही है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में यात्रा करने से बचें। बैंक से जुड़े लेन-देन करते समय सावधानी बरतें। ऑफिस में साथ काम करने वालों का ध्यान रखें और ज्यादा गप्पेबाजी और अफवाहों से दूर रहें। जीवनसाथी के साथ अच्छा महसूस करेंगे और उनकी सलाह आपके लिए मददगार भी होगी।
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आप अपने में मस्त रहेंगे। किसी भी विरोधी की आलोचना की तरफ बिल्कुल ध्यान न लगाएं और अपना काम करते रहें। सफलता एक दिन जरूर आपके कदम चूमेगी। आप अपने सोशल सर्कल में मेल-जोल बढ़ाने में कामयाब हो जाएंगे। मान सम्मान में बढ़ोतरी हो सकती है। लव लाइफ को स्थाई रिश्ते में बदलने का प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------