Today Horoscope for 28 August 2021
मेष राशि / Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
आज आपको कोई शुभ समाचार मिलेगा ।आप पारिवारिक रिश्तों के बीच सामंजस्य बनाने में सफल रहेंगे ।शाम को बच्चों के साथ टाईम स्पेंड कर सकते हैं ।कई दिनों से रूके हुए काम में आपको सफलता मिल सकती है ।इस राशि के स्टूडेंट्स अगर बैकिंग की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो उन्हें सफलता मिलेगी ।लवमेट के लिए आज रिश्तों में मिठास भरने का दिन है ।
वृष राशि / Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज आपका वैवाहिक जीवन उमदा रहेगा ।जीवनसाथी के साथ डिनर का प्लान बनायेंगे ।आज अगर आप किसी जरूरी काम को पूरा करने की सोच रहे हैं, तो वह काम पूरा हो जाएगा ।आज आपको किस्मत का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा ।अधिकारियों से आपको मदद मिलेगी ।किसी पुराने विवाद में समझौता हो जायेगा ।आज आपका ध्यान संतान की ओर रहेगा ।
मिथुन राशि / Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
आज आप दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं ।ऑफिस का जरूरी काम आज पूरा हो जायेगा ।सेहत के मामले में आप खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे ।आज जीवनसाथी के साथ लंबी बातचीत होगी, इससे आपके रिश्तों में मजबूती आयेगी ।आज आपके कुछ नए दोस्त बन सकते हैं ।आपका सामाजिक दायरा बहुत हद तक बढ़ सकता है ।
कर्क राशि / Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज दिन भर व्यस्तता बनी रह सकती है ।आज आपके विचारों का कोई विरोध भी कर सकता है ।नये कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी, जिससे आप कुछ नया सीख भी सकते हैं ।किसी को उधार पैसा देने से आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है, इसलिए पैसों के मामलों में आपको सोच-समझकर फैसला लेना चाहिए ।
सिंह राशि / Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आप किसी पुरानी बात को लेकर परेशान हो सकते हैं, लेकिन शाम तक सब ठीक हो जायेगा ।आपके मन में किसी बात को लेकर शक बना रह सकता है ।आज घर पर अचानक से कोई मित्र आ सकता है ।आप उनके साथ लंच का आनंद लेंगे ।ऑफिस के किसी काम में आ रही बाधाएं किसी सहकर्मी की मदद से दूर हो जाएंगी।
कन्या राशि / Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपके सभी काम मन-मुताबिक पूरे होंगे ।आज आप बच्चों के साथ ख़ुशी के पल बितायेंगे ।आपके सकारात्मक विचारों से खुश होकर बॉस आपको गिफ्ट के सकते हैं ।आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से हो सकती है, जो आगे चलकर फायदेमंद होगी । इस राशि के जो छात्र इंजीनियरिंग कर रहे हैं, उनके लिए आज का दिन शुभ है ।
यह भी पढ़ें : Weekly Horoscope 22 August 2021 to 28 August 2021 – साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि / Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज कुछ काम समय से पूरे हो सकते हैं ।इस राशि के स्टूडेंट्स को पढ़ाई- लिखाई में मेहनत करने की जरूरत है ।कारोबार में धन लाभ होने की संभावना है ।किसी खास व्यक्ति से मुलाकात आपके करियर को बदल सकती है ।आज आपको रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे ।किसी काम में जल्दबाजी करने से आपको बचना चाहिए ।स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा ।
Today Horoscope for 28 August 2021
वृश्चिक राशि / Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज कुछ लोगों से आपको पूरा समर्थन मिलेगा ।ऑफिस के काम से संबंधित आपको यात्रा करनी पड़ सकती है ।ये यात्रा फायदेमंद रहेगी ।पैसों के संबंध में अच्छी खबर मिल सकती है ।आज किसी कंपनी से आपको जॉब के लिए ऑफर आ सकता है ।आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात होने के संकेत है ।आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है ।
धनु राशि / Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
आज जरूरी काम में माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा ।साथ ही अपने विचार जाहिर करने और दूसरों को सहमत कराने में आप बहुत हद तक सफल भी रहेंगे ।आज जीवनसाथी आपकी भावनाओं की कद्र करेगा ।इस राशि के कारोबारियों को किसी से जरूरी मुलाकात करनी पड़ सकती है, जो आपको लाभ दिलायेगी ।साथ ही स्टूडेंट्स को सीनियर्स से मदद मिलेगी ।
मकर राशि / Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
आज आपको किसी काम से भागदौड़ करनी पड़ सकती है ।आज दोस्तों के साथ आप समय बितायेंगे ।आज कुछ मामले ऐसे हो सकते हैं, जिनका समाधान निकालने में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है ।पारिवारिक कामों में सभी सदस्यों से मदद मिलेगी ।आर्थिक पक्ष में उतार-चढ़ाव बना रहेगा ।आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल करना चाहिए ।
कुम्भ राशि / Horoscope for Aquarius
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपकी ऊर्जा का स्तर बेहतर रहेगा ।आज आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं ।किसी नये प्रोजेक्ट पर काम करने से आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा ।माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा ।साथ ही शाम को उनके साथ किसी धार्मिक स्थल पर जायेंगे ।किसी अपनों से आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी ।
मीन राशि / Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज कलात्मक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ सकती है ।आज आपका कोई जरूरी काम किसी दोस्त की मदद से पूरा होगा ।धैर्य से निर्णय लेने पर सफलता के रास्ते खुलेंगे ।आज जीवनसाथी का सहयोग आपको फायदा दिलायेगा ।आप अपने भविष्य के बारे में थोड़ा विचार-विमर्श करेंगे, जो कि आपको सफलता की ओर ले जायेगा ।ऑफिस में प्रमोशन के नये अवसर प्राप्त होंगे ।