Today Horoscope for 19 June 2021
मेष राशि / Horoscope for Aries
अनुसंधान क्षेत्र से संबंधित लोगों को अपने शुभ भविष्य हेतु आपकी योजनाओं पर पुन: विचार करना श्रेष्ठ रहेगा. प्रेम संबंधों में लिप्त जातक अपने साथी की भावनाओं को पूर्ण रूप से महसूस कर पाएंगे. नौकरी चाहने वालों को सफल होने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने पड़ सकते हैं. रिश्तेदारों से मिलने के लिए यह अच्छा समय है.
वृष राशि / Horoscope for Taurus
आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला हैं. आज लोगों का आपके ऊपर भरोसा बढ़ेगा. बिजनेस मामलों में आज आप सही ढंग से अपनी बात रख पाएंगे. नई सहभागिता होने की उम्मीद है. रिसर्च की फिल्ड से जुड़े लोगो को आज कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकत है. पुराने कामों का निपटारा करने के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.
मिथुन राशि / Horoscope for Gemini
धन लाभ हो सकता है. ऐसे काम से फायदा होगा जो लंबे समय तक चलेगा. कई तरह के रोचक विचार और योजनाएं आज बन सकती हैं. आप बुद्धि से अपने काम को पूरा करवा सकते हैं. आज आप खुद को साबित करके दिखा देंगे. दोस्तों और परिवार से सहयोग मिलने के योग हैं. कोई अच्छी खबर भी आज आपको मिल सकती है. आप खुश हो जाएंगे.
कर्क राशि / Horoscope for Cancer
पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी, लेकिन दाम्पत्य जीवन में कुछ तनाव आ सकता है. आपके काम के जीवन में चल रही एक बड़ी समस्या आखिरकार हल हो जाएगी, जिससे आपको बहुत राहत मिलेगी. आप थोड़े सुस्त हो सकते हैं. आपके काम में भी फोकस बढ़ेगा और काम की गुणवत्ता में भी सुधार होगा.
सिंह राशि / Horoscope for Leo
व्यापारी एवं व्यवसायी आज अपने कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रगति करेंगे. आपको अपने दोस्तों से लाभ मिल सकता है और सरकारी अफसर आपकी मदद कर सकतें हैं. आपकी आने वाले दिनों में आपकी कमाई बहुत बढ़ जाएगी और आपको विभिन्न स्रोतों से लाभ होगा. नए अधिग्रहण भी संभव हैं. आपका जीवनसाथी और बच्चे ख़ुशी का स्रोत होंगे.
यह भी पढ़ें : Weekly Horoscope 13 to 19 June 2021 – साप्ताहिक राशिफल
कन्या राशि / Horoscope for Virgo
आज आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे. बिजनेस में आज आपको सकारात्मक परिणाम मिलने वाला है. आपकी कोशिशें अपनी छाप छोड़ी जाएंगी. जिसका आपको फायदा जरूर मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति काफी मज़बूत बनेगी. आज आपको वाणी पर संयम रखना होगा वरना किसी अन्य से आपकी अनबन हो सकती है.
Today Horoscope for 19 June 2021
तुला राशि / Horoscope for Libra
सोचे हुए पुराने काम को शुरू करें फायदा हो सकता है. आज आप अच्छा महसूस करेंगे. सामूहिक और सामाजिक काम के लिए दिन अच्छा है. परिवार के ज्यादातर काम आपको निपटाने पड़ सकते हैं. दोस्तों के साथ समय बिताएंगे. किसी तरह के निवेश की योजना भी बना सकते हैं. धन लाभ हो सकता है. उधार दिया गया पैसा आपको वापस मिल सकता है.
वृश्चिक राशि / Horoscope for Scorpio
सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है. गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति हो सकती है. किसी बुजुर्ग व्यक्ति से लाभान्वित हो सकते हैं. जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है. करियर में आप नए आयाम स्थापित करेंगे. आप जिससे मदद की उम्मीद करेंगे, उससे आपको समय पर मदद मिल जायेगी.
धनु राशि / Horoscope for Sagittarius
यह अधिक अनुकूल अवधि नहीं है. स्वास्थ्य के सन्दर्भ में आप कुछ पुरानी बीमारियों से प्रभावित हो सकतें हैं या आपको कुंद दर्द सहना पड़ सकता है. गुप्त समस्याएं और मलत्याग मार्ग की रुकावट आपको बीमार कर सकती है. आर्थिक संदर्भ में धन की रुकावट आपके असंतोष का कारण हो सकती है.
मकर राशि / Horoscope for Capricorn
आज का दिन बहुत ही बढ़िया रहने वाला है. आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे. परिवार के सभी सदस्यों में प्रेम बढ़ेगा. लवमेट आज एक-दूसरों की भावनाओं को समझने की कोशिश करें तो रिश्तों में मधुरता आएगी.
कुम्भ राशि / Horoscope for Aquarius
आज आप मजबूती और धैर्य से काम लेंगे. दिनभर पैसों के बारे में ही सोचते रहेंगे. भूमि और प्रॉपर्टी के कामों से भी धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. कोई नया काम करने की सोच रहे हैं तो आपके सामने कुछ और काम आ सकते हैं. रोजमर्रा के कामकाज ज्यादा ही रहेंगे. थोड़े समय में सब ठीक हो जाएगा, धैर्य रखें.
यह भी पढ़ें : Jalandhar Politics News – …आया मौसम दलबदलुओं का, जाने शहर के दलबदलुओं की किस्में
मीन राशि / Horoscope for Pisces
आज आप दोस्तों के साथ समय बिताएंगे. कोई इच्छा जिसका सपना आप लंबे समय से देख रहे हैं वो पूरी हो सकती है. खराब भाषा का इस्तेमाल करने की वजह से कुटुम्बीजनों में परेशानी हो सकती है. पूंजी निवेश फिलहाल टाल दें. सामान्य लाभ होगा. कारोबार में रूका हुआ पैसा आपको वापस मिलेगा. नया दिन अचानक बदलाव या घटनाओं भरा हो सकता है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------