Today Horoscope for 10 June 2021
मेष राशि / Horoscope for Aries
आज आप पारिवारिक काम को पूरा करने में आप सफल होंगे. किसी जरूरी काम में आपको दोस्तों की सहारा मिलेगा. आज मौज-मस्ती करने के कुछ बेहतर मौके मिलेंगे. कुछ लोग आपके लिए खास हो सकते हैं. खुद को सही अनुभूत करने का अच्छा दिन है. मिल कर किये गए कामों में आपको सफलता मिलेगी.
वृष राशि / Horoscope for Taurus
आज आपको कार्यस्थान में मान-सम्मान मिल सकता है. मेहनत से धन कमा लेंगे. जो काम पिछले कई दिनों से अपूर्ण पड़े थे, वे निपट सकते हैं. नए समझौता या नए संपर्क बनने की संभावना है. आज का समय अच्छा है. कई स्थानों में आप एक साथ क्रियात्मक भी रहेंगे. आगे बढ़ने के लिए आपको अपने जीवन में कुछ बदलना पड़ेगा.
मिथुन राशि / Horoscope for Gemini
वित्तीय मामलों में सुधार होगा और कुछ व्यापारिक यात्राओं के योग बन रहे हैं. कामों में सफलता मिलेगी. कारगर एवं आवश्यक लोगों से आपका मिलना होगा और इससे आपको लाभ भी होगा. लाभकारी सौदे हाथ लगेंगे. जीवनसाथी तथा परिवार के साथ सुखद समय बीतेगा.
कर्क राशि / Horoscope for Cancer
आपको आज कुछ नयी वित्तीय योजनायें पता चलेंगी. अगर एक बार आप सोच समझकर कोई फैसला ले लें तो उसे कार्यान्वित करने में हिचकिचाएं नही. आने वाले दिनों में आपको नौकरी में से छुट्टियां मिल सकती है. छोटे-मोटे मतभेद आपको देखने को मिलेंगे. छुपी हुई खासियत आपकी बाहर आ सकती है.
सिंह राशि / Horoscope for Leo
मौद्रिक उतार-चढ़ाव की परिस्थिति देखने को मिल सकती है. काम ज्यादा और लाभ कम, इस तरह की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है. आप किसी काम के लिए जितना ज्यादा कोशिश करेंगे, काम उतना ही अच्छे से होगा. वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की जरूरत है. आपकी सभी परेशानियाँ दूर होगी.
Today Horoscope for 10 June 2021
कन्या राशि / Horoscope for Virgo
कारोबार बढ़ेगा. अपने से निचले दरजे के कर्मचारियों से सहयोग मिलेगा. आपकी मुलाकात खास लोगों से हो सकती है. आपको रोज के कामकाज से कुछ समय के लिए मुक्ति मिल सकता है. आपकी ज्यादातर परेशानियां खत्म होने के योग हैं. जिस काम को आप अपूर्ण समझ रहे हैं, वह पूरा होगा.
यह भी पढ़ें Weekly Horoscope 6 to 12 June 2021 – साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि / Horoscope for Libra
गलतफहमी और लगातार विरोध पारिवारिक माहौल को निराशाजनक बना सकती है. यह स्थिति आपको तनावग्रस्त कर सकती है. आज कार्य स्थल पर सहयोगी और अधीनस्थों से टकराव होने का खतरा है. सतर्क और सावधान रहें क्योंकि दिन ज्यादा अनुकूल नही है. कमाई कम हो सकती है और धन जड़ीकृत हो सकता है.
वृश्चिक राशि / Horoscope for Scorpio
आज आप ऐसे साधन से धन प्राप्त कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा ही न हो. वैवाहिक जीवन में सुख शांति का वातावरण बना रह सकता है. जीवन साथी के साथ अच्छा दिन बिताना में सक्षम रहेंगे. पेट दर्द से कुछ लोग बहुत ही ज्यादा परेशान रह सकते हैं. एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केंद्र होंगे.
धनु राशि / Horoscope for Sagittarius
आज आपको अचानक धन लाभ होगा. आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे. आप किसी नए काम की शुरुआत करने के बारे में विचार करेंगे. जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. आपके मन में सकारात्मकता रहेगी. इससे आपको फायदा होगा. आपको पुराने कामकाज में बेहतर नतीजे मिलेंगे. कई योजनाएँ समय से पूरी हो जायेंगी. परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा.
यह भी पढ़ें Government Lollipop – सस्ती बिजली के सहारे वोट बैंक में सेंध की तैयारी में कैप्टन सरकार
मकर राशि / Horoscope for Capricorn
नए समझौते आज न करें तो ही अच्छा है. पैसा भी रुक सकता है. दिन की शुरुआत ठीक नहीं रहेगी. पैसा का खर्चा हो सकता है. परिवार के लोग आपको किसी संकटमय हालत में डाल सकते हैं. रिश्तों में कुछ कठिन स्थितियां बन सकती हैं. वाद-विवाद में उलझ सकते हैं. कामकाज में सुस्ती का माहौल रहेगा. सिर और पेट दर्द हो सकता है.
कुंभ राशि / Horoscope for Aquarius
यात्राएं अधिक हो सकती हैं. आपको अपने वरिष्ठ नागरिक और दफ़तर से सहायता प्राप्त हो सकती हैं. आप अपने कार्य स्थान पर आदर के योग्य रहेंगें जो आपकी आनंद को बढ़ाएगा. इससे आने वाले महीनों में घटना हो सकती है. परिवार के लोगों के साथ कुछ गलतफहमी घर के माहौल को गन्दा बना सकती है.
मीन राशि / Horoscope for Pisces
आज आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. लेखकों और कलाकारों के लिए समय अनुकूल है. अपनी और अपनों की सेहत पर ध्यान ज़रूर दे. दोस्तों और भाईओं के साथ भी रिश्तों में नाराजगी आने की संभावना है. कुछ लोगों के लिए दिन बहुत ही खास रहने वाला है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------