जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Theft at Jalandhar : शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और अब चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह अब पुलिस की नाक के नीचे भी वारदात करने से नहीं डर रहे हैं। ताजा मामला थाना डिवीजन नंबर 2 क्षेत्र का है, जहां थाने के पीछे महज कुछ कदमों की दूरी पर सर्कुलर रोड पर स्थित अनेजा मेडिकल स्टोर में देर रात चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। यह मेडिकल स्टोर पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात करीब 2:30 बजे दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और मेडिकल स्टोर के शटर को तोड़कर एक चोर अंदर घुस गया व दूसरा बाहर खड़ा रहा। दोनों युवकों ने अपने चेहरे पर कपड़ा बांधा हुआ था ताकि पहचान छिपाई जा सके। चोर वहां से दान करने के लिए इक्कठी की गई नकदी और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। पूरी घटना स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसकी फुटेज भी सामने आ चुकी है।
दुकान के मालिक गौरव अनेजा ने बताया कि उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम (PCR) से फोन कॉल के ज़रिए चोरी की सूचना मिली थी। जब वह मौके पर पहुंचे, तो देखा कि शटर टूटा हुआ था और दुकान का सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने कहा कि इतने नजदीक थाना होते हुए भी इस तरह की वारदात होना बेहद चिंताजनक है।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 2 से ASI विजय कुमार मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली। पुलिस का कहना है कि इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और चोरों की तलाश जारी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------