-
जख्मी पत्नी के बयान दर्ज करने के बाद अब पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस
गंभीर बीमारी से पति की मौत के बाद उसकी चिता की आग भी ठंडी न हुई कि लालची जेठ-जेठानी व दो ननदों ने मिलकर पत्नी को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। वो अफसोस करने के बहाने आए थे। मोहल्ला अशोक विहार में यह वाकया उस वक्त हुआ, जब रिश्तेदार व मोहल्ले के लोग अफसोस करने आए थे। घटना की शिकायत मिली तो पुलिस ने अब आरोपियों के खिलाफ मारपीट व धमकाने का केस दर्ज कर लिया है।
सन्नी साइकिल वर्क्स के पास मोहल्ला अशोक विहार की रहने वाली बीना ने बताया कि उसका विवाह सोनू के साथ हुआ था। उसका पति काला पीलिया की बीमारी से ग्रस्त हो गया। इस वजह से सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान 21 फरवरी को सुबह 7.30 बजे उसकी मौत हो गई। इसके बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे परेशान करने लग गए। वह उसे पति का घर छोड़ने के लिए मजबूर करने लगे।
पति की मौत के बाद उनके घर में रिश्तेदार व मोहल्ले के लोग अफसोस करने के लिए आए थे। दोपहर 4.30 बजे उसका जेठ धर्मिंदर उर्फ नोनी, जेठानी मनप्रीत कौर, ननद ज्याेति व रज्जी भी उस जगह पर पहुंच गए।अंदर आते ही उन्होंने अफसोस के बजाय गाली-गलौच करनी शुरू कर दी। यह सब उसके पति की मौत के बाद से वहीं रह रहे थे। यह आरोपी पति की मौत के बाद से ही उसे घर से निकलने के लिए धमका रहे थे। वह घर में अपना हिस्सा मांग रहे थे जबकि इस घर में वह अपने पति के साथ अलग रहती थी।
इससे पहले इन आरोपियों की उनसे बोलचाल तक नहीं थी। आरोपियों ने उसे घर से निकालने के लिए धक्के मारने शुरू कर दिए। जेठ ने उसे मुक्के मारे और कपड़े भी फाड़ दिए। जेठानी ने भी पिटाई कर उसे जमीन पर गिरा दिया। जब अफसोस करने पहुंची उसकी मां कौशल्या ने उसे बचाने की कोशिश की तो ननद ज्योति ने उसे बालों से पकड़ लिया और घूंसे मारे। बीना जब जमीन पर गिर पड़ी तो ननद रज्जी ने कपड़े धोने की थापी से उस पर वार किया और उसका सिर भी दीवार पर पटक दिया। इसके बाद मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------