अमृतसर (वीकेंड रिपोर्ट) : इस समय की बड़ी खबर अमृतसर से आ रही है। चांद एवेन्यू स्थित नीलकंठ अस्पताल में आक्सीजन की कमी के कारण छह कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। इसको लेकर मरीजों के परिवार वालो ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया। अस्पताल महकमा ने जिला प्रशासन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी।
मृतकों के परिवार वालो का कहना है कि अस्पताल की तरफ से कागज पर लिखवाया गया था कि अस्पताल में आक्सीजन की कमी है और यदि इसकी कमी की वजह से मरीज को नुकसान पहुंचता है तो इसके लिए अस्पताल महकमा जिम्मेदार नहीं होगा। उनका कहना है कि अस्पताल में आक्सीजन नहीं थी, जिसके चलते उनके परिवार के सदस्यों की मौत हो गई है।
नीलकंठ अस्पताल के एमडी सुनील देवगन ने प्रशासन पर आरोप लगाए हैं। उनके अनुसार प्रशासन सरकारी अस्पतालों में आक्सीजन की सप्लाई जाँच बना रहा है, निजी अस्पतालों को नजरअंदाज किया जा रहा है। हमारे पास आक्सीजन का स्टाक नहीं है। हम मरीज को यहां दाखिल करने से इन्कार कर रहे हैं, लेकिन मरीज जब जिद पर अड़ जाता है तो हम उनसे लिखित में लेते हैं कि आक्सीजन की कमी की वजह से कोई हादसा हुआ तो इसके लिए अस्पताल महकमा जिम्मेदार नहीं होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------